.

.

.

.
.

आज़मगढ़: प्रधानी चुनाव का सवाल पूछ मिठाई दुकानदार को मारी गोली

अहरौला थाना क्षेत्र का मामला, कुछ दिन पूर्व ही फाड़ दिए गए थे पीड़ित के चुनावी पोस्टर

आजमगढ़: रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक मिठाई दुकानदार को चुनावी रंजिश में गोली मार दी। पैर पर गोलियां लगने के बावजूद दुकानदार ने बदमाशों से संघर्ष किया तो हवाई फायर कर वो भाग गए। घटना के पीछे ग्राम प्रधानी चुनाव का मामला निकल रहा है । बताया गया कि बदमाश दुकान पर पहुंचते ही सवाल किए चुनाव लड़ोगे क्या, उसके बाद गोलियां चला दिए। वारदात की भनक लगते ही अहरौला पुलिस पहले मौके पर पहुंची और हाथ पांव मारा लेकिन कोई कामयाबी नही मिली । अहरौला थाना क्षेत्र के गजरौला भेदौरा गांव निवासी शिवआसरे यादव (39) पुत्र रामपत की गोपालगंज बाजार में मिठाई की दुकान है। शिवआसरे ग्राम प्रधानी का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। रात में करीब साढ़े आठ बजे वह दुकान बन्द करनेें के बाद टहर किशुनदेव पुर के ग्राम प्रधान लालमन यादव से बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान एक बाइक से तीन युवक दुकान पर अचानक आ धमके। शिवआसरे उन्हें ग्राहक समझकर मुखातिब हुआ तो एक बदमाश ने सवाल किया कि ग्राम प्रधानी का चुनाव लड़ोगे। वह कुछ समझ पाते कि एक बदमाश ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। वह दुकान में अंदर की ओर भागे लेकिन उनके दाहिने पैर में दो गोली लगने से लहूलुहान हो चुका था। गोलियों आवाज सुन पास-पड़ोस के दुकानदार, राहगीर जहां थे वहीं छिप गए। शिवआसरे ने जरूर बदमाशों को रोकने लिए दुकान के अंदर पड़े ईंट-पत्थर इत्यादि फेंकने लगा। बदमाशों के भागने के बाद लोग शिवआसरे को लेकर मंडलीय अस्पताल भागे। स्वजनों ने बताया कि करवा चौथ के दिन विपक्षियों ने शिवआसरे का चुनावी पोस्टर को फाड़ दिया था। उसे चुनाव न लड़ने की धमकी भी दी गई थी। ग्राम प्रधानी के चुनाव की अाहट मिलने के साथ ही खून-खराब शुरू हो गया है। पुलिस ने बीट पुलिसिंग के बल पर अंकुश का दम भरी थी, लेकिन जमीन कुछ और ही दिखाई दे रहा है। एसपीआरए सिद्धार्थ ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिली है। फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं कि गोली किसने व क्यों मारी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment