.

.

.

.
.

आज़मगढ़: दीपावली व डालाछठ पर चुस्त दुरूस्त सफाई के लिए पालिका ने बनाई योजना


अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रणीत श्रीवास्तव हनी ने पालिका के सफाई निरीक्षक व सफाई नायकों के साथ बैठक की

आजमगढ़। दीपावली व डालाछठ के मद्देनजर गुरूवार को पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि प्रणीत श्रीवास्तव हनी ने पालिका के सफाई निरीक्षक व सफाई नायकों के साथ बैठक करके सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाने की योजना बनायी। इस बैठक में यह संकल्प लिया गया कि किसी भी स्थिति में युद्धस्तर लगकर हर साल से बेहतर इस बार साफ-सफाई की जायेगी। श्री श्रीवास्तव ने कहाकि हमारा नगर पहले से साफ-सफाई के मामले में अव्वल है। बावजूद इसके हमें चुप बैठने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहाकि सामने दीपावली व डाला छठ का त्यौहार है। इसके मद्देनजर प्रकाश व्यवस्था पहले से ही काफी व्यवस्थित किया जा रहा है। अब जरूरत इस बात की है कि सफाई व्यवस्था को और भी चाकचौबन्द कर दिया जाये। दीपावली से पहले यदि कहीं पर कचरा है तो उसे वहां से हटवा दिया जायेगा। साथ ही हर गली-मुहल्लों को साफ-सुथरा करके चुनाव छिड़काव किया जायेगा। इसके साथ ही डाला छठ के मद्देनजर सभी घाटों पर जाने वाले रास्तों को पूरी तरह से चमका दिया जायेगा। डाला छठ के अवसर पर इन रास्तों पर अलग से प्रकाश व्यवस्था की जायेगी। इसके साथ ही घाटों की भी बेहतर साफ-सफाई की जायेगी तथा सभी घाटों पर प्रकाश की उत्तम व्यवस्था होगी। श्री श्रीवास्तव ने कहाकि दीपावली और डाला छठ के दिन पालिका के सफाई कर्मी पूरे शहर का दौरा करते नजर आयेंगे। यदि कहीं पर भी उन्हें गन्दगी दिखलाई दिया तो उसे तत्काल साफ-सुथरा करके देखने लायक बना दिया जायेगा। श्री श्रीवास्तव ने कहाकि पालिका प्रशासन इस बात को लेकर पहले से सचेत है कि दीपावली के पहले लोग अपने मकानों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई करेंगे तथा कचरों का अम्बार निकलेंगा उनका कचरों को उठाने के लिये भी पूरी व्यवस्था कर ली गयी है। पालिका के सफाई कर्मी ट्राली से उन कचरों को उठाकर निर्धारित स्थान पर डम्पिंग करेगे। उन्होनंे नगरवासियों से अपील किया है कि यदि उन्हें कहीं लगता है कि कचरा है और साफ-सफाई की जरूरत है तो तत्काल उनको अवगत करायें। वह वरियता के आधार पर स्थानों पर मुकम्मल साफ-सफाई की व्यवस्था करायंेंगे। इस अवसर पर सफाई निरीक्षक महेन्द्र यादव, व सफाई नायक, शिवप्रकाश यादव, नेसार खान, असलम खान, दिनेश यादव, ज्ञानेन्द्र यादव, कमलादेव व काशी आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment