.

.

.

.
.

आज़मगढ़: रिश्तेदारी में शादी का कार्ड बांटने गए व्यक्ति की संदिग्ध हाल में हुई मौत


पूर्व समधी और उसके पुत्र पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया

आज़मगढ़ : महराजगंज थाना क्षेत्र के कोलमोदीपुर गांव में शादी का कार्ड देने गए व्यक्ति की गुरुवार की सुबह पुराने रिश्तेदार द्वारा अपने घर ले जाने की जिद में की गई खींचतान के दौरान हार्टअटैक से मौत हो गई। इस मामले में मृतक के साथ गए साले जगरनाथ ने अनिच्छित हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
जौनपुर जनपद के सरपतहा थाना अंतर्गत चेतरहा गांव निवासी लालता प्रसाद (48) जिले के पवई थाना क्षेत्र के टैनी गांव निवासी अपने साले जगरनाथ के साथ कोलमोदीपुर गांव में अपने भाई के समधी लालमन के घर शादी का कार्ड देने के लिए आए थे। कार्ड देकर वापस लौटते समय उसी गांव निवासी मृतक के पुराने समधी हरिहर से सामना हो गया और उन्होंने अपने घर चलने की बात कही। मना करने पर खींचतान होने लगी और उसी दौरान उनकी मौत हो गई। लालता के पुत्र की शादी हरिहर की पुत्री से हुई थी कितु लगभग 10 वर्ष पूर्व दोनों के बीच संबंध विच्छेद हो चुका था। इन सबके बाद सामने पड़ने पर हरिहर ने लालता से अपने घर चलने की बात की और मना करने पर खींचातानी शुरू हो गई। इसी दौरान लालता की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के साले ने थाने पर हरिहर व उनके पुत्र शिवदास के विरुद्ध अनिच्छित हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। थानाध्यक्ष गजानंद चौबे ने बताया कि मामला जांच का है। उधर पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे मृतक के साले जगरनाथ ने मारपीट के दौरान मौत का आरोप लगाया है।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment