.

.

.

.
.

आज़मगढ़: शार्ट सर्किट से कपड़ों की तीन दुकानों में लगी आग,लाखों का नुकसान


जीयनपुर बाजार में दुकानों में लगी आग, फायर ब्रिगेड देर से पंहुचीं

आज़मगढ़: जिले के जीयनपुर कस्बा चौक पर स्थित रेडीमेड व साड़ी की तीन दुकानों में बृहस्पतिवार की देर रात शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। अगलगी की इस घटना में दोनों दुकानों में भरे लाखों के कपड़े जल कर राख हो गए। स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। जीयनपुर कस्बा चौके से अजमतगढ़ जाने वाले मार्ग पर नंदलाल मोदनवाल, अखिलेश प्रजापति और सूबेदार यादव की रेडीमेड व साड़ी की दुकान अगल-बगल स्थित है। देर रात 11 बजे शार्ट सर्किट के चलते तीनों दुुकानें आग की चपेट में आ गईं। दुकान से धुंआ उठता देख स्थानीय लोगों ने तत्काल दुकानदारों को फोन कर सूचना दी। दुकानदार मौके पर पहुंचे और अपनी-अपने दुकानों का शटर खोला तो अंदर भयंकर आग लगी हुई थी। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई लेकिन वह काफी देर से पहुंची। वहीं स्थानीय लोग अपने स्तर से आग बुझाने में जुट गए। घंटों मशक्कत के बाद बाजार वासियों ने ही आग पर काबू पाया लेकिन तब तक तीनों दुकानों से लाखों का रेडीमेड गारमेंट जलकर राख हो चुका था। नंदलाल के अनुसार उसका 15 लाख, अखिलेश व सूबेदार के अनुसार उसका 10-10 लाख का नुकसान हुआ है। दुकानदारों का कहना है कि सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई थी लेकिन डेढ़ घंटे के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची थी। इससे लोगों में काफी आक्रोश था। फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पहले ही स्थानीय लोग अथक प्रयास कर आग पर काबू पा चुके थे। अगलगी के दौरान बंद शटर को खोलने और आलमारी आदि को बाहर निकालने के दौरान दो युवक गोविंद व अमित कुमार चोट लगने से घायल भी हो गए। दोनों का स्थानीय स्तर पर ही इलाज कराया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment