.

.

.

.
.

आज़मगढ़: एआरटीओ कार्यालय पंहुचे डीएम, अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश



डीएम ने कार्यालय से सटे बीमा प्रतिष्ठान के अभिलेखों की जांच के निर्देश दिया

आजमगढ़ 24 नवंबर-- जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय आजमगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय वेण्डर पर्यवेक्षक उपस्थित मिले। इस कार्यालय में कुल 09 वेण्डर कर्मचारी कार्यरत हैं, जिसमें 08 वेण्डर कर्मचारी उपस्थित मिले। निरीक्षण के समय सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय में कोई अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित नही मिले। इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया। जिस पर पाया गया कि इस कार्यालय में कुल 05 नियमित कर्मचारी कार्यरत हैं। उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर पता चला कि सगीर अहमद वरिष्ठ सहायक आज तथा विनोद कुमार दिनांक 23 व 24 नवम्बर 2020 को अनुपस्थित हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि उक्त दोनो कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर समुचित कार्यवाही करें तथा यह सुनिश्चित करें कि भविष्य में निर्धारित समय से सभी कर्मचारीगण कार्यालय में उपस्थित हों। निरीक्षण के समय कोविड हेल्प डेस्क स्थापित मिला। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कोविड हेल्प डेस्क का बैनर लगाकर एक मेंज व पल्स आक्सीमीटर व सेनिटाइजर रखें। कार्यालय में आने वाले सभी व्यक्तियों का पल्स आक्सीमीटर से जांच करें तथा सेनिटाईज करने के बाद ही कार्यालय में प्रवेश कराया जाय। इसी के साथ ही उन्होने यह भी निर्देश दिये कि कोविड हेल्प डेस्क को नियमित रूप से क्रियाशील रखें। कार्यालय के कक्षों में सफाई व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। उक्त कार्यालय से सटे संजीव कुमार श्रीवास्तव द्वारा मुख्य बीमा कार्यालय संचालित किया जा रहा है, जिसका निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को निर्देश दिये कि उक्त कार्यालय की डायरी व अन्य अभिलेख अपने कब्जे में लेकर उनका परीक्षण कर रिपोर्ट जल्द से जल्द उपलब्ध करायें। निरीक्षण के समय कार्यालय परिसर में सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020 से संबंधित बैनर क्षतिग्रस्त पाया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि इसके स्थान पर दूसरा बैनर बनवाकर सही ढ़ंग से लगवाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद, ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर गौरव कुमार उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment