.

.

.

.
.

आज़मगढ़ : बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया



युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग ने प्रतिभा निकेतन स्कूल में जनपद स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित किया


आजमगढ़: युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा शनिवार को प्रतिभा निकेतन सीनियर सेकेंड्री स्कूल अतलस पोखरा जनपद स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता हुई। शुभारंभ मुख्य अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर गौरव कुमार (आइएएस) ने किया। प्रतिभा निकेतन स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना की। नगर व ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभागियों की एक से एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया। प्रतियोगिता परिणाम के अंतर्गत लोकनृत्य में उमेश कन्नौजिया, सर्वेश प्रजापति, आदर्श गौंड़, शुभम कन्नौजिया लालगंज प्रथम, प्रतिभा निकेतन सीनियर सेकेंड्री स्कूल नैन मौर्या, अनुष्का प्रजापति, काजल पांडेय, प्रिया गुप्ता, पल्लवी मिश्रा, मुस्कान गौड़ द्वितीय और भारत भारतीय स्कूल बदरका की रूबी भारती, जाह्नवी चौधरी, दीपिका सिंह, प्राची सिंह तृतीय, लोकगीत में अनिल, जितेंद्र, पवन, दुर्गा, गुरुदयाल, सवलू बिलरियागंज प्रथम रहे। जबकि राजेश, बबलू, दुर्ग विजय ब्लाक सठियांव द्वितीय और बबिता, चंचल, राजेश, सौरभ ब्लाक हरैया तृतीय रहे। मार्शल आर्ट में अर्चिशा त्रिपाठी, श्रेया सिंह, सूरज यादव, अनमोल यादव, अनुराग ब्लाक पल्हनी प्रथम, शास्त्रीय गायन में अंबर मिश्रा प्रथम, ऋषिकेश मिश्रा द्वितीय व निक्की मिश्रा तृतीय, हारमोनियम लाइट में दुर्गेश मिश्रा प्रथम, तबला वादन में अभिनंदन मिश्रा प्रथम व अभिषेक मिश्रा द्वितीय स्थान पर रहे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि लालगंज के बीजेपी जिला महामंत्री सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव ने भी विचार व्यक्त किए। समापन एवं पुरस्कार वितरण डीडीओ रविशंकर राय ने किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी राजनेति सिंह अतिथियों को शाल एवं गणेश की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। संचालन डा. राजेश सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रतिभा निकेतन स्कूल के प्रबंधक रमाकांत वर्मा, प्रधानाचार्य ध्रुव चंद्र मौर्य, उपक्रीड़ा अधिकारी राजनरायन, संजय सिंह, प्रवीण सिंह, बीओ विरेंद्र सिंह एवं जगदीश यादव, महेंद्र प्रताप अस्थाना, श्रीवंश पांडेय, भोला सिंह, सतीश सिंह थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment