.

.

.

.
.

आज़मगढ़: औचक निरीक्षण में कई गोदामों पर खाद्य सामग्री में मिला अन्तर


मण्डलायुक्त ने गोदाम प्रभारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की संस्तुति किया


उदासीनता बरतने पर तीनों जनपद के जिला खाद्य विपणन अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि 

आज़मगढ़ 11 नवम्बर -- मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त के निर्देश पर गत दिवस ब्लाक गोदामों के हुए औचक निरीक्षण के दौरान स्टाक रजिस्टर के अनुसार खाद्य सामग्री एवं भौतिक सत्यापन में काफी अन्तर पाया गया। मण्डलायुक्त ने अन्तर पाये जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित गोदाम प्रभारियों के विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु शासन को संस्तुति भेज दी है। इसके अलावा गोदामों के बोरों में स्टैन्सिल नहीं लगे होने, रोस्टर का अनुपालन नहीं किये जाने आदि कमियाॅं मिलने पर मण्डलायुक्त श्री पन्त ने इसके लिए पर्यवेक्षणीय दायित्वों के निर्वहन के प्रति शिथिलता और उदासीनता बरते जाने का दोषी मानते हुए तीनों जनपद के जिला खाद्य विपणन अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने की भी संस्तुति शासन को प्रेषित की है। उन्होनंे निरीक्षण के दौरान पाई गयी कमियों पर असन्तोष व्यक्त करते हुए जिनका कार्यकाल एक वर्ष से अधिक हो गया है उनका स्थानान्तरण अन्य गोदामों पर करने तथा जिनका कार्यकाल एक जनपद में 3 तीन वर्ष से हो गया है उनका स्थानान्तरण अन्य जनपदों किये जाने की संस्तुति के क्रम में आजमगढ़ के डिप्टी आरएमओ राजू पटेल को प्रशासनिक आधार पर स्थानान्तरित किये जाने की संस्तुति की है।
ज्ञातव्य हो कि गत दिवस मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पन्त ने मण्डल के अन्तर्गत कुल 18 ब्लाक गोदामों का औचक निरीक्षण उपजिलाधिकारियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की संयुक्त टीम के माध्यम से कराया था, जिसमें आज़मगढ़ के 8 ब्लाक गोदाम, मऊ के 4 एवं बलिया के 6 गोदाम सम्मिलित हैं। निरीक्षण के उपरान्त सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराई गयी आख्या से स्पष्ट हुआ कि स्टाक रजिस्टर के अनुसार खाद्य सामग्री एवं भौतिक सत्यापन में आज़मगढ़ के फूलपुर अन्तर्गत कछरा पवई गोदाम में 93 बोरी गेहूॅं, 471 बोरी चावल एवं 43 बोरी चना अधिक पाया गया। इसी प्रकार मऊ में विकास खण्ड कोपागंज अन्तर्गत जयरामगढ़ गोदाम पर 283 बोरी गेहूॅं अधिक तथा 15 बोरी चावल कम पाया गया, जबकि जनपद बलिया के बेल्थरारोड गोदाम में 780 बोरी गेहॅूं, 1492 बोरी चावल, 7 बोरी चीनी अधिक मिला, यहाॅं 169 बोरी चना कम पाया गया। जनपद बलिया के सिकन्दरपुर में दो गोदाम सिकन्दरपुर (चेतन किशोर)-प्रथम एवं सिकन्दरपुर (बहेरी)-द्वितीय है परन्तु स्टाक रजिस्टर एक ही बनाया गया है। इन दोनों गोदामों में 360 बोरी गेहॅूं कम तथा 283 बोरी चावल व 21 बोरी चना अधिक पाया गया। इन गोदामों के साथ ही अन्य गोदामों पर जाॅंच के समय बोरों में स्टैन्सिल नहीं पाई गयी और न ही रोस्टर का अनुपालन होना पाया गया तथा खाद्यान्नों का रख रखाव व उठान भी कतिपय गोदामों पर नियमानुसार नहीं मिला। मण्डलायुक्त श्री पन्त ने गोदामों पर पाई गयी कमियों और अनियमितताओं के कारण सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की संस्तुति शासन को प्रेषित की है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment