.

.

.

.
.

आज़मगढ़: शहरी पथ विक्रेताओं से पीएम मोदी ने किया वर्चुअल संवाद



आजमगढ़ में अब तक 1778 पथ विक्रेताओं को पीएम स्वनिधि के अंर्तगत 10 हजार का ऋण स्वीकृत किया जा चुका है

आजमगढ़। पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजनान्तर्गत लाॅकडाउन से प्रभावित शहरी पथ विक्रेताओं के लिए रोजगार शुरू करने के लिए लघु ब्याज आधारित अनुदान ऋण सुविधा दी जा रही है। इसी क्रम में प्रदेश के पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संवाद किया। इस कार्यक्रम में एनआईसी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री ने आगरा की फल विक्रेता प्रीति, बनारस के मोमो कॉफी विक्रेता अरविंद मौर्य और लखनऊ के लैय्या, चना, मटर बेचने वाले विजय बहादुर से बात की। इसी के साथ ही एनआईसी आजमगढ़ में प्रभारी जिलाधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने राहुल चौहान, रतन चौहान, रमेश वर्मा, चंदन पाठक, गीता को 10-10 हजार रुपये के ऋण की स्वीकृति पत्र प्रदान किया। आजमगढ़ में अब तक 1778 लोगों को यह ऋण स्वीकृत किया जा चुका है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र सिंह, पीओ डूडा अरविंद कुमार पांडेय, एलडीएम यूबीआई शंकर चंद सामंत आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment