.

.

.

.
.

आज़मगढ़: कोरोना के खौफ पर भारी पड़ी आस्था, मंदिरों में उमड़ी भीड़


प्रमुख देवी मंदिरों समेत रहे गांव-गलियों में स्थापित मंदिरों में श्रद्धालुओं की लगी कतार

आजमगढ़ : शारदीय नवरात्र के पहले दिन आस्था के आगे कोरोना हारता दिखा। कहीं कोरोना का खौफ नहीं, बल्कि हर किसी के मन में श्रद्धा व विश्वास और चेहरे पर अजब उत्साह दिख रहा था। यह स्थिति बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक में दिखी। सुबह उठकर कोई फूल के लिए डलिया लेकर निकल गया तो कोई पूजा के कमरे की सफाई में लग गया। हर तरफ बस यही इच्छा कि मां की पूजा कितनी जल्दी शुरू हो जाए और उनके समक्ष शीश झुकाकर आशीर्वाद प्राप्त कर लें। घरों में पूजा के बाद हर कदम चल पड़े थे देवी मंदिरों की ओर। प्रमुख देवी मंदिर रहे हों अथवा गांव-गलियों में स्थापित मंदिर, श्रद्धालुओं ने पूजन-अर्चन कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। पहले दिन लोगों ने व्रत रखकर अपने घरों में कलश स्थापित किया और दुर्गा सप्तशती का पाठ कराया तो कुछ लोगों ने खुद पाठ की शुरुआत की। इसके बाद लोग देवी दर्शन के लिए मंदिरों में पहुंचे। जनपद के सभी देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने माता दरबार में नारियल-चुनरी व पुष्पमाला चढ़ाकर शीश झुकाया और परिवार के सुख समृद्धि की कामना की।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment