.

.

.

.
.

आज़मगढ़: जलापूर्ति सुनिश्चित करने को नगर पालिका ने कसी कमर


नगर में 14 नलकूपों पर जनरेटर लगाकर पानी सप्लाई की व्यवस्था की गयी

हड़ताल चाहे जितने दिन भी चले नगरवासियों को पानी की किल्लत नहीं होने दी जायेगी- प्रणीत श्रीवास्तव हनी

आजमगढ़। जहां एक ओर विद्युत विभाग द्वारा कार्य बहिष्कार दिया गया हैं वहीं दूसरी ओर नगर पालिका परिषद आजमगढ़ ने नगर में पानी सप्लाई के लिये अपनी कमर कस ली हैं। नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि प्रणीत श्रीवास्तव हनी ने बताया कि नगर में कुल 25 मिनी नलकूप व 26 बड़े नलकूप हैं जिनमें से 14 स्थानों पर जनरेटर लगाकर पानी की सप्लाई दिये जाने की व्यवस्था की गयी है। जिसमें हरिऔध नगर कालोनी, मुकेरीगंज नलकूप, बदरका नलकूप, अतलस पोखरा नं0-1, अतलस पोखरा नं0-2, रैदोपुर, नलकूप, स्टेट बैंक नलकूप, राहुल प्रेक्षागृह नलकूप, कृषि विभाग नलकूप सिधारी, मूसेपुर नलकूप, करबला का मैदान नलकूप, काशीराम आवास नलकूप आदि जगहों पर जनरेटर लगाये गये हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि कई स्थानों पर लाईट होने की वजह से वहां की भी सप्लाई चल रही है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अन्य स्थानों पर भी जनरेटर लगाने की कवायद की जा रही है, ताकि नगर की जनता को पानी की समस्या निजात दिलाया जा सके। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि नगर पालिका प्रशासन नगरवासियों को सुविधाएं मुहैय्या कराने के लिये हमेशा कटिबद्ध रहती है। आज जबकि बिजली विभाग के लोग हड़ताल पर हैं और गर्मी के इन दिनों में पूरे जिले में पानी के लिये त्राहि माम- त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई ऐसी विकट स्थिति में भी नगर पालिका प्रशासन अपने नगरवासियों के पानी की जरूरतों को पूरा कर रहा है। उन्होंने कहाकि हड़ताल चाहे जितने दिन भी चले नगरवासियों को पानी की किल्लत नहीं होने दी जायेगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment