.

.

.

.
.

आज़मगढ़: उर्वरक की दुकान के लिए बेरोजगारों ने दी परीक्षा


हैदराबाद से सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा, उसके बाद कृषि विभाग लाइसेंस जारी करेगा

आजमगढ़: एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन (आइएनएम-इंट्रीगेटेड न्यूट्रियंट मैनेजमेंट) के अंतर्गत उर्वरक बीज के लाइसेंस लिए 14 दिन का प्रशिक्षण दिया गया था। गुरुवार को सिधारी स्थित कृषि भवन सभागार में लिखित व मौखिक परीक्षा आयोजित की गई। 30 परीक्षार्थियों में 23 साधन सहकारी समितियों के सचिव और शेष बेरोजगार युवक शामिल हैं। परीक्षा उत्तीण करने के बाद हैदराबाद से सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा, उसके बाद कृषि विभाग लाइसेंस जारी करेगा। राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान रहमान पैड लखनऊ के प्रभारी जेएन माथुर की देखरेख में संपन्न हुई दो घंटे की परीक्षा में शामिल हाईस्कूल उत्तीर्ण लोगों को मैनेजमेंट हैदराबाद के द्वारा डिप्लोमा कोर्स का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। उसी के आधार पर उर्वकर बिक्री का प्राधिकार पत्र के लिए पात्र होंगे। उसके बाद उर्वरक का व्यवसाय कर सकते हैं।इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी डा. उमेश कुमार गुप्ता व फैसिलेटर घनश्याम चौबे थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment