शहर से लेकर ग्रामीण क्षत्रों में पिछली रात से ही मचा हाहाकार
जिला प्रशासन का दावा हुआ फेल,एक एक कर बन्द होते रहे फीडर, पर कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस में जारी रही सप्लाई
आजमगढ। विद्युत वितरण निगमों के प्रस्तावित निजीकरण को लेकर बिजली कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलित कर्मचारियों के कारण रविवार की देर शाम से ही कुछ हिस्सों में शहर व ग्रामीण क्षेत्र की बिद्युत आपूर्ति ठप हो गई। शहर के अराजीबाग,पहाडपुर,पांडेय बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, कटरा सहित अन्य इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रही। वही ग्रामीण क्षेत्रों में भी यही दशा रही। वही एक दिन पूर्व मोर्चा संभालने का दावा कर रहे जिला प्रशासन दावा फेल हो गया। हालत यह कि अराजीबाग,सब्जी मंडी,बदरका के कुछ लोगो ने कटौती की सूचना एडीएम प्रशासन को दी,एडीएम प्रशासन ने आश्वासन दिया,लेकिन घंटो बीत जाने पर भी आपूर्ति बहाल नही हो सकी। जिससें लोगो में निराशा देखी गई। वही उपकेन्द्रों पर पुलिस व राजस्व कर्मचारियों की तैनाती देखने को मिली। वहीं आंदोलित विद्युत कर्मी व अधिकारी ने कहा कि जबतक निजीकरण का प्रस्ताव वापस नही लिया जायेगा तब तक हडताल जारी रहेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment