अधिक सक्रियता के लिए नगर क्षेत्र की पूरी टीम को भंग कर कुछ नए लोगों के हाथ में जिम्मेदारी देने का फैसला
आजमगढ़ : भारत रक्षा दल की नीतियों उद्देश्यों कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाने तेजी लाने हेतु आज संगठन द्वारा नगर क्षेत्र में कार्यरत नगर कमेटी को भंग कर नगर अध्यक्ष का पदभार सुनील वर्मा व नगर कोऑर्डिनेटर का पदभार द्वारिकाधीश पांडे को सौंपा गया । इस अवसर पर उपस्थित कोर कमेटी के सदस्यों ने बताया की नगर क्षेत्र आजमगढ़ कार्यकर्ताओं को और सक्रिय तथा सशक्त बनाने के लिए संगठन द्वारा निर्णय लिया गया कि नगर क्षेत्र की पूरी टीम को भंग कर कुछ नए लोगों के हाथ में जिम्मेदारी दी जाए। इसी क्रम में आज हम अपने नवनियुक्त दोनों पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान कर रहे हैं हमें पूरी उम्मीद है की इनके नेतृत्व में संगठन के कार्यक्रमों में और गति आएगी कार्यकर्ता मजबूत होंगे और संगठन के विस्तार में तेजी आ जाएगी। सम्मान कार्यक्रम मैं अपनी बात रखते हुए दोनों पदाधिकारियों ने कहा की संगठन द्वारा हम लोगों से जो भी उम्मीद की गई है हम लोग उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे और इतना ही नहीं नगर क्षेत्र आजमगढ़ की जनता से हम यह अपील कर रहे हैं कि आपके यहां कोई कार्यक्रम आदि है और आप चाहते है कि आपके यहां सफाई चूना छिड़काव हो जाय तो उसकी सूचना हमारे कार्यकर्ता अथवा कार्यालय को दें ,हम खुद चुना छिड़काव कर देंगे ।आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेश अस्थाना, उमेश सिंह गुड्डू ,जय किशन पप्पू, प्रदीप मौर्या ,निशित रंजन ,राम जन्म दुर्गेश श्रीवास्तव ,प्रवीण कुमार आरपी श्रीवास्तव ,सोनू मिश्रा, जावेद अंसारी ,आलोक शर्मा, राज्य राजन अस्थाना डॉ धीर जी ,हरिकेश विक्रम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment