.

.

.

.
.

आज़मगढ़: आंदोलन हुआ तो पॉलीटेक्निक व आइटीआइ के पासआउट संभालेंगे कमान


पॉलीटेक्निक व आइटीआइ छात्रों और विद्युत उपकेंद्रों पर कार्य कर चुके पारंगत कर्मियों से सम्पर्क किया गया

एडीएम प्रशासन की देखरेख में जिले के कुल 11 प्रमुख उपकेंद्रों से निर्बाध बिजली आपूर्ति की तैयारी

आजमगढ़ : विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर प्रस्तावित आंदोलन को लेकर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने भी तैयारी पूरी कर ली है। जिले में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक और अन्य अधिकारियों के साथ रणनीति बनाई गई है। यदि आंदोलन हो गया तो जिले के राजकीय पॉलीटेक्निक एवं आइटीआइ के पास आउट इलेक्ट्रिक ट्रेड के छात्र उपकेंद्रों पर डूयूटी करेंगे। साथ ही ठेकेदारी प्रथा से चल रहे विद्युत सब स्टेशनों पर कार्य करने में पारंगत रहे संविदा कर्मियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। रविवार को नेहरू हाल में लगभग 150 छात्रों एवं संविदाकर्मियों को जिम्मेदारी दी गई। अपर जिलाधिकारी आंदोलन हुआ तो पॉलीटेक्निक व आइटीआइ के पासआउट संभालेंगे कमान की देखरेख में जिले के कुल 11 प्रमुख उपकेंद्रों के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसमें 400केवी हाफिजपुर के अलावा 220 केवी के दो और 132 केवी के नौ उपकेंद्र शामिल हैं। पॉलीटेक्निक व आइटीआइ छात्रों और विद्युत उपकेंद्रों पर कार्य कर चुके पारंगत कर्मियों के नाम, पता और मोबाइल नंबर लिए गए, जिससे आवश्यकता पड़ने पर तत्काल बुलाया जा सके। इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार, अधीक्षण अभियंता पारेषण सीबी पाल, अधीक्षण अभियंता वितरण अशोक कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment