.

.

.

.
.

आज़मगढ़: बारिश से जलमग्न हुआ शहर,नाले जाम होने से घरों में घुसा पानी



शहर के नालों को लेकर डीएम द्वारा दिया गया आश्वासन भी बेअसर साबित हुआ

शहर से सटी कुछ कालोनियों में लोग जाल लेकर मछलियां पकड़ते दिखे

आज़मगढ़: बुधवार की शाम चार बजे से लगातार हो रही बारिश से शहर में कई स्थानों पर जलजमाव हो गया है। गुरुवार को भी जारी रही बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। गुरूवार की शाम तक जारी रही बारिश ने नगर पालिका व नगर पचांयतों की विकास की पोल खोल कर रख दिया। शहर के नालों को लेकर डीएम द्वारा एक माह पूर्व दिया गया आश्वासन भी बेअसर साबित हुआ । नालो के जाम ने ही विकास की हकीकत बयां कर दिया। इस बरसात में शहर के दलसिंगार मोहल्ला, कोल घाट, बागेश्वर नगर, रैदोपुर, पन्नालान कालोनी, सिविल लाइन,बदरका, आराजीबाग, पहाड़पुर आदि इलाके में पानी भर गया । जिससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त व्यस्त हो गया। शहर के कई मुहल्लों में घरों में पानी घुस गया। अभी दिन में पानी निकालने की जुगत में लोग लगे ही थे कि दोपहर से फिर बारिश शुरू हो गई जो शाम तक जारी रही । जल जमाव के चलते जगह जगह कई वाहन फंसे नज़र आये। सड़कों पर खड़े वाहन को ठीक करने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।। नगर के आराजीबाग में बुधवार की रात बारिश से जलमग्न हुए मार्ग पर एक अम्बेसडर कार नाले में घुस गई। कार सवार लोग बड़ी मशक्कत से बाहर निकल सके । विगत कई वर्षो से आराजीबाग क्षेत्र एसकेपी इंटर कालेज के सामने पुलिया निमार्ण की बाट जोह रहा है। लेकिन आज तक कुछ नही हुआ। गुरूवार की सुबह क्रेंन बुला कर कार को निकला गया। कलक्ट्रेट के पास के कई सरकारी कार्यालय भी जलमग्न रहे। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी जलजमाव होने से लोगो को परेशानी हुई। अभी भी कई स्थानों पर पानी सड़कों के ऊपर से बह रहा है। वही ताल पोखरे लबालब हो जाने से नालों में और रास्तों पर जमा पानी में मछलियां भी दिखीं , कुछ जगहों पर लोगों ने जाल लगा पकड़ा भी ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment