.

.

.

.
.

आजमगढ़: रणविजय यादव अध्यक्ष तथा बालकेश्वर त्रिपाठी मंत्री निर्वाचित हुए

द डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न हुआ

आजमगढ़ : द डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में रणविजय यादव अध्यक्ष तथा बालकेश्वर त्रिपाठी मंत्री पद पर निर्वाचित हुए। चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही समर्थकों ने विजयी प्रत्याशियों को फूल मालाओं से लाद दिया ।
मंगलवार को हुए चुनाव में कुल 410 मतदाताओं में से 396 अधिवक्ताओं ने अपने -अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर रणविजय यादव 205 मत पाकर विजयी हुए। जबकि उनके एक मात्र प्रतिद्वंदी महेंद्र प्रताप सिंह को 183 मत मिले। मंत्री पद पर बालकेश्वर त्रिपाठी 184 मत पाकर जीते । जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राम नगीना उपाध्याय 172 पाकर दूसरे स्थान पर रहे। वहीं एक अन्य प्रत्याशी दीपक कुमार श्रीवास्तव को 31 मत ही मिले। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के दो पदों पर मनकू तथा रामजन्म चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष के दो पदों पर इंद्रजीत तथा घनश्याम ,कनिष्ठ उपाध्यक्ष पर हरेंद्र कुमार तथा सहमंत्री प्रशासन शैलेश कुमार राय ,सह मंत्री पुस्तकालय भीमराज मौर्य, सहमंत्री प्रकाशन अभिमन्यु चौहान निर्विरोध निर्वाचित हुए। वरिष्ठ कार्यकारिणी के छह पदों पर रामचंद्र राय 294, अरविंद लाल 284, महेंद्र सिंह 275 ,नसीम अख्तर 255,वीरेंद्र सिंह 246 तथा चंद्र प्रताप राय 235 मत पा कर जीते। एक अन्य प्रत्याशी श्याम जीत यादव को केवल 165 मत ही मिले। कनिष्ठ कार्यकारिणी के छह पदों पर अरुण कुमार श्रीवास्तव 259 ,अयाज अहमद 235, बृजेश यादव 230 मत, ज्ञानचंद 223 मत, छोटेलाल 217 तथा पंकज कुमार 215 मत पाकर विजयी हुए । जबकि अन्य दो प्रत्याशी रामाधार यादव 203 मत और संघदीप को केवल 194 मत पाकर संतोष करना पड़ा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment