.

.

.

.
.

आजमगढ़ : वाहनों पर आर्मी, पुलिस व मानवाधिकार लिखने पर होगी सख्त कार्यवाही - एसपी

पर ऐसे मामलों में अपने विभाग के ही लोगों पर एसपी कब करेंगे कार्यवाही ?

राष्ट्रीय एवं संवैधानिक संस्थाओं के नाम का दुरुपयोग रोका जायेगा- सुधीर कुमार सिंह , एसपी

आजमगढ़। वाहनों पर आर्मी, पुलिस व मानवाधिकार सहित अन्य राष्ट्रीय संस्थाओं के स्टीकर लगा कर धडल्ले से सडकों पर चल रहे वाहन स्वामियों पर अब कार्यवाई व्यापक स्तर पर शुरू की जाएगी । एसपी आज़मगढ़ सुधीर कुमार सिंह ने इसे लेकर पहले भी चार पहिया वाहनों को पकड़ कर खुद कार्रवाई की थी साथ ही सभी को आर्मी, पुलिस और मानवाधिकार लिख कर वाहनों का संचालन न करने की चेतावनी दी थी । मंगलवार को इस मुद्दे पर पुलिस अधीक्षक ने दुबारा चेतावनी जारी कर दी है । लेकिन जरूरी है कि यह अभियान सबसे पहले पुलिस महकमे में ही शुरू करना चाहिए था । हर जगह दिखता है कि विभाग के कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर स्तर के लोग अपने निजी वाहनों पर पुलिस दर्शाते हुए नम्बर प्लेट इस्तेमाल करते हैं । इस पर पुलिस कप्तान क्या करते हैं यह भी देखना होगा ।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने साफ शब्दों में कहा है कि जनपद में मानवाधिकार या पुलिस के वाहनों पर स्टीकर लगा कर चलना अवैध है। ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। मानवाधिकार के बारे में कहा कि मानवाधिकार एक संवैधानिक बॉडी है, और इसके पदाधिकारियों की एक गरिमा है, और उनके चयन की एक विधि स्थापित प्रक्रिया है। ऐसे में किसी संघ को आयोग बताना असंवैधानिक है। इस तरह के स्वयम्भू मानवाधिकार आयोग के लोगों की हम जांच भी कराएंगे और उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी। एसपी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थानों क्षेत्रों में आर्मी, पुलिस और मानवाधिकार सम्बंधित लोगो लगे वाहनों का चेकिंग कर कार्यवाई की गई। इस दौरान वाहन चेकिंग से वाहन स्वामियों में हडकंप मचा रहा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment