.

.

.

.
.

आजमगढ़: जल संचयन पर जागरूकता के लिए ब्रोचर लांच किया गया


परिवर्तन सेवा संस्थान गांधीगिरी टीम ने बैठक में तय किया जल संचयन अभियान की रूप रेखा
 

आजमगढ़। परिवर्तन सेवा संस्थान गांधीगिरी टीम की त्रैमासिक बैठक नगर के सिधारी स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में उपाध्यक्ष की मौजूदगी में संगठन के सचिव विवेक पांडे ने संगठन विस्तार व स्वच्छता जल संरक्षण के मुद्दे पर आगामी रणनीति तैयार किया गया। इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए समाज को जागरूक करने का संकल्प लेते हुए समाज को जागरूक करने के लिए दो ब्रोचर लांच किया गया। जिसमें पानी बचाने के संबंध में उपायों को बताया गया है। सचिव विवेक पांडेय ने कहा कि जिस तरह से आज की स्थितियां उससे हमें अब पूरी तरह सचेत हो जाना चाहिए। आगामी समय को देखते हुए शुद्ध जल को लेकर स्थिति भयावह होने वाली है जिसको लेकर हमें अभी से जल संचयन पर जोर देना होगा ताकि मानव जीवन को खतरे से बचाया जा सकें। लम्बे समय से गांधीगिरी टीम जल संचयन पर काम कर रही है इसी को लेकर आगामी कार्यक्रम तय किये गये है। संगठन के संरक्षक बृजेश अस्थाना ने बताया कि संगठन को गांव-गांव ले जाने की जरूरत है। वही संगठन के सभी पदाधिकारियों ने कोरोना काल में हुई जनसमस्याओं की भी चर्चा करते हुए लोगों को समस्याओं के निदान के लिए भी अपना अपना विचार व्यक्त किया। मासिक बैठक में बीमारियों के प्रमुख कारणों पर भी चर्चा करते हुए नगर के उदासीन नगर पालिका को भी जगाने के लिए संगठन के सदस्यों द्वारा रूपरेखा तैयार किया गया। बैठक में जिला सचिव जितेंद्र यादव, सोशल मीडिया प्रभारी व मीडिया प्रभारी निखिल शुक्ला, प्लहनी ब्लॉक अध्यक्ष आशीष गुप्ता, नगर अध्यक्ष के पद पर अमित मेहता, संगठन सलाहकार आकाश राय को पदभार ग्रहण कराया गया। इस मौके पर संरक्षक प्रीतेश अस्थाना, ऋषभ उपाध्याय, जितेंद्र यादव, मनु रस्तोगी, घनश्याम गुप्ता, धीरज राय, आकाश राय, अभिषेक मौर्य, हर्ष खरवार, शिवम उपाध्याय, आशीष गुप्ता, सत्यम यादव, पंकज सोनकर, जय राम निषाद, निखिल शुक्ला, आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment