.

.

.

.
.

आज़मगढ़: ट्रांसफार्मर लगाने का विरोध कर रहे लोगों को पुलिस ने लाठी भांज कर खदेड़ा



सिधारी क्षेत्र का मामला, सवा माह पूर्व ट्रांसफॉर्मर फटने से गंभीर रूप से झुलसे थे 04 लोग
 

इसी दौरान सिधारी थाने के दरोगा ने प्रेस छायाकारों से किया अभद्र व्यवहार

आजमगढ़ : शहर के सिधारी मोहल्ला में ट्रांसफार्मर लगाए जाने से नाराज लोग रविवार को विरोध में सड़क पर उतर आए। पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों को लाठी भांजकर खदेड़ दिया। अधिकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में ट्रांसफार्मर का तार जोड़वाने के बाद सुरक्षा के दृष्टि से घेराबंदी भी करा दिए। हालांकि इस दौरान कानून-व्यवस्था संभालने पहुंचा सिधारी थाने के एक दरोगा मीडियाकर्मियों को देख भड़क उठा। उसने वहीं छायाकारों के साथ गालीगलौज संग दु‌र्व्यवहार किया। विरोध जताने पर वर्दी की रौब गांठने लगा। इसे लेकर पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है ।
सिधारी मोहल्ला के रामलीला मैदान के पास एक शापिग मॉल के सामने सड़क पटरी पर बिजली विभाग ने दो ट्रांसफार्मर खंभा पर लगा है। इलाकाई लोगों ने बताया कि शापिग मॉल के लिए लगे ट्रांसफार्मर में अक्सर शार्ट सर्किट से आग लग जाती है। ट्रांसफार्मर हटाने की मांग पहले से की भी जा रही थी। सवा माह पूर्व शार्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर गर्म होकर फट गया था। ट्रांसफार्मर का खौलता हुआ तेल काफी दूर तक छिटककर गिरने से बगल में ही अपने घर के बाहर बैठी महिला समेत चार लोग झुलस गए थे। एक महिला का अभी भी इलाज चल रहा है। विरोध के चलते तब से आज तक जला ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सका। रविवार को दिन में लगभग 11 बजे बिजली विभाग के कर्मी पहले से जला छोटा ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए पहुंच गए। इसकी जानकारी हुई तो बड़ी संख्या में लोग विरोध में सड़क पर उतर आए और धरना प्रदर्शन करने लगे। तहसीलदार सदर अनिल कुमार पाठक, नायब तहसीलदार भरत सोनकर, बिजली विभाग के एसडीओ, जेई, सिधारी थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर अंशुमान यदुवंशी समेत काफी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लाठी भांजकर धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। जले ट्रांसफार्मर का तार जोड़वाने के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने सुरक्षा के दृष्टि से ट्रांसफार्मर का घेराबंदी भी करा दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment