.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मुठभेड में दो असलहा तस्कर गिरफ्तार, पुलिस टीम को मिला पुरस्कार



सरायमीर पुलिस व स्वाट टीम ने पकड़ा, 02 पिस्टल, 05 कट्टे व कारतूस बरामद

बिहार से लाते थे असलहे, 25 हजार में पिस्टल व 03 हजार में कट्टा बेचते थे

आजमगढ: सरायमीर पुलिस एव स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बस्ती नहर पुलिया के पास पुलिस मुठभेड़ में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। मौके से पुलिस ने आधा दर्जन असलहे भी बरामद किया।
एसपी सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर जनपद में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के तहत सरायमीर पुलिस एव स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी कि दौरान मुखबिर सूचना पर बस्ती नहर पुलिया के पास दो व्यक्ति अस्लहे लेकर कही जा रहे है। सक्र्रिय हुई पुलिस टीम बस्ती नहर पुलिया के पास पुलिस मुठभेड़ में दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल सिहं ने बताया कि पकडे गये अभियुक्तों में सत्यम राय पुत्र गिरजा शंकर राय निवासी ग्राम गोमाडीह थाना गम्भीरपुर, नितिश धरिकर उर्फ साधू पुत्र प्रदीप धरिकर निवासी ग्राम सरायपल्टू थाना गम्भीरपुर है। पुलिस ने मौके से एक अदद मोटरसाईकिल सुपर स्पलेण्डर की डिग्गी से 05 अदद तमंचा व 06 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा अभियुक्तगण की तलाशी से अभियुक्त सत्यम के पास से एक अदद पिस्टल,02 अदद जिन्दा करतूस 32 बोर तथा अभियुक्त नितिश धरिकर के पास से 1 अदद पिस्टल एवं 02 अदद खोखा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ। सरायमीर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि अवनीश राय पुत्र अशोक राय सराय पल्टू थाना गम्भीरपुर,छोटई उर्फ धर्मेन्द्र यादव पुत्र राम अधार निवासी तीयरी मनिरामपुर थाना गम्भीरपुर जो अभियुक्तगण को बिहार से असलहा लाकर बेचने के लिए देते है। अभियुक्तगण द्वारा आस-पास के इलाके व जनपद में पिस्टल को 25,000- रु0 व तमन्चे को 28,00- रु0 से 3,000- रु0 में बेचते है। इनके द्वारा अब तक 12 से 14 असलहो को अलग-अलग ब्यक्तियो को बेचा गया है। असलहो को बेचने के पश्चात बेचे गये रूपये में से कुछ हिस्सा इनको मिलता है। जिससे इन लोगो का खर्चा चलता है। इस दौरान टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह मय हमराह,प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम दिनेश कुमार सिंह मय हमराह शामिल रहे। वही एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने गिरफ्तारी एव बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 10,000 रूपये नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment