.

.

.

.
.

आजमगढ़ : मुबारकपुर में दो क्लीनिक और एक इलेक्ट्रानिक्स की दुकान सील हुई

बिना मास्क के घूम रहे लोगों का चालान भी काटा गया

 यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी,लोगों से अपील है कि नियमों का पालन करें - गौरव कुमार,एसडीएम सदर

आजमगढ़। कोरोना काल में सरकार की ओर से लोगों को मास्क लगाने दुकानों व अस्पतालों में सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनर गेट पर रखने का निर्देश दिया गया है। लेकिन इसके बाद भी लोग इन निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे ही नियमों का उल्लंघन मिलने पर एसडीएम सदर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार ने मुबारकपुर में दो क्लीनिक और एक इलेक्ट्रानिक्स की दुकान को सील कर दिया।
एसडीएम सदर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार ने बताया कि दुकानों और अस्पतालों में ग्राहक रजिस्टर बनाने के साथ ही सभी का मास्क लगाना अनिवार्य है। साथ ही दुकानों और अस्पतालों के मुख्य गेट पर ही सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनर रखना भी जरूरी है। ताकि वहां आने वाले हर व्यक्ति की जांच हो सके। मंगलवार को मुबारकपुर कस्बे में जब इसकी जांच की गई तो एक होमियोपैथिक क्लीनिक पर यह सारी व्यवस्थाएं नहीं मिली। साथ ही ना तो चिकित्सक और ना ही मरीज मास्क लगाए थे। कुछ ऐसा ही हाल एक आयुर्वेदिक चिकितसक की क्लीनिक पर भी देखने को मिला। जिसके कारण दोनों की क्लीनिक को सील कर दिया गया। वहां से आगे बढ़ने पर एक इलेक्ट्रानिक्स की दुकान थी। इस दुकान पर भी ना तो ग्राहक रजिस्टर मिला और ना ही मुख प्रवेश द्वारा पर सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनर ही मिला। जिसके लिए उक्त दुकान को भी सील कर दिया। इसके साथ ही वहां बिना मास्क के घूम रहे लोगों का चालान भी काटा गया है। एसडीएम ने बताया कि हमारी यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। इसलिए लोगों से अपील है कि वह जब भी घर से बाहर निकलें मास्क लगाकर निकलें। दुकानदार अपनी दुकान पर ग्राहक रजिस्टर जरूर रखें जिस पर सभी ग्राहकों का नाम पता जरूर नोट करें। ताकि निरीक्षण के दौरान उसे देखा जा सके। साथ ही दुकान पर ग्राहक और दुकानदार मास्क लगाकर रखें। अन्यथा हमारे द्वारा की जा रही यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment