.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पुलिस का दावा, प्रेम प्रपंच में हुई सागर की हत्या, प्रेमिका समेत 05 गिरफ्तार


शराब पिलाकर की हत्या, बाइक से शव ले जाकर फेका नदी में

देवगांव क्षेत्र के अहिरौली खिजिरपुर गांव में हुई हत्या का मामला

आजमगढ़ : देवगांव कोतवाली क्षेत्र के अहिरौली खिजिरपुर गांव में पांच दिन पूर्व हुई सागर हत्याकांड का पुलिस ने रविवार का पटाक्षेप कर लेने का दावा किया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल प्रेमिका समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो अन्य आरोपित अभी भी पुलिस पकड़ से फरार हैं। अहिरौली खिजिरपुर गांव निवासी सागर (18) पुत्र रामलाल उर्फ बबलू आठ सितंबर की रात को घर से निकला और गायब हो गया था। 10 सितंबर की शाम को गांव से पांच सौ मीटर दूर खेत में उसका चप्पल व खून के धब्बे मिले थे। उसी रात को ही उसका शव मेहनाजपुर क्षेत्र के परसौना गांव स्थित गांगी नदी में मिला था। उसके शरीर पर गोली लगने के जख्म मिले थे। जिससे पुलिस ने गोली मारकर हत्या किया जाना बताया था। पिता की तहरीर पर पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। पिता ने पहले से चल रही अदावत में हत्या का आरोप लगाया था। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने खुलासा करते हुए कहा कि सागर का गांव  की एक युवती से प्रेम प्रपंच चल रहा था। जिससे युवती के स्वजन को यह बात नागवार लगी थी। उन्होंने सुनियोजित तरीके से युवती से फोन कर सागर को सिवान में मिलने के लिए बुलवाया। सागर जब सिवान में पहुंचा तो उसे आरोपितों ने शराब पिलाया और बाद में हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को बाइक से लेकर परसौना गांव पहुंचे और गांगी नदी में फेक दिया। एसपी ने कहा कि पिता ने जो 11 लोगों के खिलाफ नामजदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी उसमें चार का नाम विवेचना में गलत पाया गया। पांच आरोपितों को देवगांव इंस्पेक्टर संजय सिंह ने रविवार की सुबह बुढ़ऊ बाबा मंदिर के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपितों में युवती के अलावा विवेक राजभर, अरविंद, अभिलाष राजभर ग्राम अहिरौली खिजिरपुर व रवि राजभर ग्राम मुरादपुर थाना तरवां के निवासी हैं। फरार दो अन्य आरोपितों में अमित उर्फ गोलू ग्राम अहिरौल खिजिरपुर व सुजीत राजभर ग्राम सतमेसररा थाना चंदवक जिला जौनपुर निवासी की तलाश में पुलिस लगी हुई है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment