थाना रानी की सराय में पिता व पुत्र, थाना महराजगंज में 04 लोग जिला बदर किये गए
आजमगढ़ 14 सितम्बर 2020 -- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना रानी की सराय की आख्या एवं पुलिस अधीक्षक की संस्तुति के आधार पर अपराधी भीमचन्द्र जायसवार पुत्र मन्नूराम निवासी ग्राम-मुरादाबाद, थाना रानी की सराय, आनन्द भीमचन्द्र जायसवार पुत्र भीम चन्द्र जायसवार निवासी ग्राम-मुरादाबाद, थाना रानी की सराय एवं इसी प्रकार प्रभारी निरीक्षक थाना महराजगंज की आख्या एवं पुलिस अधीक्षक की संस्तुति के आधार पर अपराधी दिनेश पुत्र फूलचन्द निवासी-ग्राम पैकौली, थाना-महराजगंज , बलवन्त पुत्र रामशरन निवासी ग्राम-पैकौली, थाना-महराजगंज, मुक्तिनाथ उर्फ मुखनाथ पुत्र दुबरी निवासी-ग्राम सहदेवगंज, देवारा, थाना महराजगंज एवं पवन सिंह पुत्र अभिमन्यु सिंह निवासी-ग्राम अक्षयवट, थाना-महराजगंज, आजमगढ़ को उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के विहित प्राविधानों के अन्तर्गत जनपद आजमगढ़ की सीमा से बाहर छः माह तक जिला बदर किये जाने का आदेश पारित किया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment