.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मोबाइल फोन उड़ाने वाले गैंग का पर्दाफाश,05 गिरफ्तार,02 फरार


शहर कोतवाली पुलिस ने पकड़ा,चोरी के 26 मोबाइल सेट बरामद

खर्च निकालने के लिए कम दामों मे बेचते थे चोरी के मोबाइल फोन

आजमगढ। शहर कोटवाली पुलिस ने लोगों के मोबाइल फ़ोन चुराने और छीनने वाले गैंग का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस को इस गिरोह की काफी दिनों से तलाश थी । पुलिस कार्यवाही में गैंग के पांच बदमाश गिरफ्तार हुए साथ ही उनके पास से 26 मोबाइल भी बरामद हुआ है। 02 अन्य फरार हुए हैं ।
शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के.के गुप्ता व सर्विलांस टीम के सहयोग से मंगलवार को उ.नि. कमलकान्त वर्मा व उ.नि. शमशेर यादव अपने दल के साथ चैकिंग कर रहे थे इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि करीब 6/7 व्यक्ति शारदा चैराहे से डीएवी जाने वाले बंधे पर एक जगह बैठे है जिनके पास काफी संख्या में मोबाइल है जो चोरी की है। जिसे बेचने की फिराक में है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी सिविल लाइन ज्ञानचंद्र शुक्ला व चौकी प्रभारी एलवल संजय सिंह को तत्काल चर्च चौराहे पर बुलाकर पुलिस बल के मौके पर पहुचकर एकबारगी घेरकर 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया तथा 02 व्यक्ति झाडियों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। शहर कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में दीपक विश्वकर्मा पुत्र रामधारी विश्वकर्मा निवासी ग्राम कुरैश नगर थाना जीयनपुर, मुहम्मद सैफ पुत्र शेर मुहम्मद निवासी ग्राम सुखपुर मसैना थाना जीयनपुर, अहमद रजा पुत्र अनवारुल हक निवासी चुनुकवार थाना जीयनपुर, महबूब पुत्र अब्दुल खालिक निवासी आर्य नगर थाना जीयनपुर, हरिकेश सिंह पुत्र स्व0 विरेन्द्र सिंह निवासी वेनुपुर थाना मेंहनगर, शामिल है। मौके पर तलाशी से अभियुक्तगण के पास से 26 अदद छोटे बडे मोबाईल सेट बरामद हुए। फरार अभियुक्तो के नाम विशाल पुत्र रामअवध निवासी ग्राम सुखपुर थाना जीयनपुर , रामसिंगार चैहान पुत्र राम करन चैहान निवासी ग्राम उमरी महावतगढ थाना जीयनपुर बताये गये है।
शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के.के गुप्ता ने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि इन लोगों की एक टीम है। यह सब लोग मिलकर अलग अलग स्थानों से मोबाईलो की चोरी व छिनैती करके तथा उनको औने-पौने दाम में बेचने से जो पैसा इकठ्ठा होता है उसी से अपना खर्च चलाते हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment