.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पुलिस मुठभेड में अवैध असलहों के साथ छह गिरफ्तार



03 पिस्टल,एक तमंचा,एक अध्धी बंदूक,02 बाइक बरामद

कंधरापुर पुलिस को मिली सफलता,एसपी ने 10 हजार का दिया पुरस्कार

आजमगढ। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर जनपद में चलाये जा रहे चेकिंग व धडपकड अभियान के तहत कंधरापुर पुलिस ने मुठभेंड में आधा दर्जन असलहों के साथ छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक कन्धरापुर शिवशंकर सिंह, उ नि गिरीश कुमार अपनी टीम के साथ वांछित अभियुक्तगण की तलाशी में जुनैदगंज चौराहे पर मौजूद थे कि उसी समय स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह,उनि बृजेश सिंह मय हमराहियान पहुचं गये। इसी बीच मुखबिर ने सुचना दिया कि दो मोटर साइकिल से कुछ बदमाश बिलरियागंज की ओर से आ रहे है जो शहर में किसी बड़ी घटना को अन्जाम देने वाले है। जिसके पास अवैध असलहे भी है। इस सूचना पर कन्धरापुर पुलिस एव स्वाट टीम आजमपुर की ओर चले और गणपति बाजार के पास आने वाले व्यक्तियो का इन्तजार करने लगे।कुछ ही समय में आजमपुर की ओर से एक मोटरसाईकिल पर तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये पास आने पर रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस बल को अचानक सामने देखकर मोटरसाईकिल छोडकर अपने-अपने असलहे से जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर करने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा प्रशिक्षित तरिके से अपना बचाव कर आवश्यक बल प्रयोग कर तीनो व्यक्तियो 1. सत्य प्रकाश उर्फ साती उर्फ शक्ति पुत्र निहोरी चैहान निवासी ग्राम बेला थाना मेहनाजपुर 2. दीपक यादव पुत्र जवाहिर यादव निवासी ग्राम लमुआखुर्द थाना देवगांव 3. उदय श्याम विश्वकर्मा पुत्र बद्री विश्वकर्मा निवासी सिधौना थाना मेहनाजपुर को एक अदद अवैध तमंचा,एक अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर तथा 02 अदद पिस्टल,03 अदद जिन्दा व 02 अदद खोखा कारतूस 32 बोर तथा मोटरसाईकिल हिरो डिलक्स बरामद हुआ। फिर उन्ही के पीछे एक मोटर साइकिल पर तीन व्यक्ति और आते दिखायी दिये जो अचानक पुलिस को सामने देखकर बाइक पीछे मोड़कर भागना चाहे परन्तु अनियन्त्रित होकर मोड़ने के दौरान गिर गये। जिसको पुलिस बल की सहयोग से पकड़ लिया गया। क्रमशः 1. राजकुमार उर्फ राजू पुत्र चन्द्रमणी निवासी ग्राम रामनगर थाना मेहनाजपुर ,2. अमित चैहान पुत्र स्व0 दयाराम निवासी ग्राम नोनीपुर थाना मेहनाजपुर,3. संतोष कुमार पुत्र भलन निवासी ग्राम चिवटरहरा थाना मेहनाजपुर बताये गये। जामा तलाशी पर अभियुक्तगण के पास से एक अदद अवैध पिस्टल ,04 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर व एक अदद अध्धी वंदूक,एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा मोटरसाईकिल बरामद हुआ।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment