आजमगढ़: गुरुवार को नेहरू हाल के सभागार में जिला पंचायत की बैठक हुई। जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए विभिन्न बिदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें जिला पंचायत के विभिन्न बिदुओं पर अनुमोदन किया गया। बैठक की शुरुआत में जनप्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी। अध्यक्षता कर रहीं जिला पंचायत अध्यक्ष मीरा यादव के निर्देश पर संबंधित विभाग के अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों के सवालों का जवाब दिया। विभिन्न विषयों पर चर्चा समाप्त होने के बाद 15वें वित्त आयोग योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में 45 करोड़ रुपये की कार्ययोजना और पंचम राज्य वित्त योजना अंतर्गत 2020-21 में 25 करोड़ रुपये की योजना का सदन ने सर्वसम्मति अनुमोदित किया गया। जनप्रतिनिधि से चर्चा के बाद मनरेगा के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में संशोधित श्रम बजट 30961.7184 लाख का बजट सदन ने अनुमोदित किया। संचालन अपर मुख्य अधिकारी ए के सिंह ने किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, संबंधित विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि थे।
Blogger Comment
Facebook Comment