.

.

.

.
.

फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स वैन से अभियान चला 27 दुकानों पर खाद्य पदार्थो की जांच हुई

एफएसडीए ने मौके पर की जांच, 19 नमूने पास एवं 08 फेल हुए

आजमगढ़ 09 सितम्बर-- जनपद में जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य कारोबारकर्ताओ एवं आम जनमानस के प्रशिक्षण एवं जन जागरूकता हेतु खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग आजमगढ़ द्वारा फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स मोबाइल वैन के माध्यम से आज जनपद में अभियान चलाकर नरौली चैराहा, हरबंशपुर, बवाली चैराहा, सिविल लाइन्स, कलेक्ट्रेट, रैदोपुर में विभिन्न प्रकार के कुल 27 खाद्य प्रतिष्ठानो के मिठाइयों, हल्दी तेल, मसालों की जांच एवं आम जन को जागरूक किया गया। मौके पर जांच में 19 नमूने पास एवं 08 फेल हुए। अभिहीत अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, डाॅ0 दीनानाथ यादव ने बताया कि श्री राम भोग मिस्ठान भंडार, पद्मालय स्वीट, राजश्री स्वीट्स, साईं स्वीट्स, राधा जलपान गृह, मनीष स्वीट्स की जांच में इन खाद्य कारोबार कर्ताओं द्वारा मिठाई में प्रयोग होने वाले चांदी वर्क एवं रंग की जांच मौके पर की गई। चाँदी वर्क में अल्युमिनियम की मिलावट नही मिली जो की मानक के अनुसार ठीक है। मिठाइयों में खाद्य रंग की मिलावट पायी गयी, जो कि 100 पीपीएम तक स्वीकृत है। दूधियो के दूध की भी जांच मौके पर की गई। किसी भी दूध में यूरिया, डिटर्जेंट या अन्य किसी सिंथेटिक केमिकल की मिलावट नहीं पायी गई। दूध मे पानी की मिलावट पायी गई। उपरोक्त के आधार पर भविष्य में कार्य योजना बनाकर अग्रिम प्रभावी कार्यवाही की जाएगी एवं आने वाले दिनों में मोबाइल वैन से समय-समय पर पूरे जनपद में तहसील स्तर पर एक-एक दिन जांच की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment