.

.

.

.
.

आजमगढ़ : डीएम ने जारी की अनुमोदित धान क्रय केंद्रों की सूची

खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में 01 नवम्बर 2020 से कृषकों से धान क्रय प्रारम्भ होगा - डीएम

आजमगढ़ 04 सितम्बर-- जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत आजमगढ़ 04 सितम्बर-- जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत किसानों से सीधे धान खरीद हेतु क्रय एजेन्सीवार क्रय केन्द्रों की सूची अनुमोदित की गयी है। जिसके अन्तर्गत विकास खण्ड पल्हनी में यूपी एग्रो हुसैनगंज (बेलइसा), विकास खण्ड जहानागंज में पीसीएफ सा0स0स0जिगरसण्डी, सा0स0स0किशुनपुर तथा एफसीआई जहानागंज, विकास खण्ड सठियाॅव (मुबारकपुर) में पीसीएफ सा0स0स0 जगदीशपुर असौना, विकास खण्ड रानी की सराय में क्रय-विक्रय निजामाबाद, विकास खण्ड बिलरियागंज में पीसीएफ सा0स0स0आखांपुर मंझरिया तथा सा0स0स0मन्दुरी, विकास खण्ड महराजगंज में पीसीएफ सा0स0स0लि0 नेवादा, विकास खण्ड हरैया में पीसीएफ सा0स0स0 बालनरायन मंझरिया, विकास खण्ड अजमतगढ़ (जीयनपुर) में पीसीएफ सा0स0स0सिकन्दरपुर, जमालुद्दीन पट्टी, भुवना भुजुर्ग तथा मुहम्मदपुर, विकास खण्ड अहरौला में पीसीएफ सा0स0स0लि0 खजुरी, सा0स0स0 पारा मिश्रौली तथा हाॅसा मतलूपुर, विकास खण्ड अतरौलिया में पीसीएफ सा0स0स0गजईपुर मुण्डेरा, विकास खण्ड कोयलसा में पीसीएफ सा0स0स0 करमहाडीगुरपुर, विकास खण्ड तहबरपुर मंे पीसीएफ सा0स0स0 रैसिंगपुर तथा सा0स0स0लि0 बड़सरा खालसा, विकास खण्ड फूलपुर में पीसीएफ सा0स0स0 खरसनकला, विकास खण्ड पवई में सा0स0स0 सुम्भडीह तथा यूपी एग्रो मिल्कीपुर, विकास खण्ड मार्टीनगंज में पीसीएफ सा0स0स0 कुरूथुआ, लसड़ाकला, नर्वे तथा सा0स0स0लि0 धंगवल, विकास खण्ड लालगंज में पीसीएफ सा0स0स0 देवगाॅव तथा विकास खण्ड तरवाॅ में पीसीएफ सा0स0स0लि0 तरवाॅ, सा0स0स0 कुबा रघुबीरपुर तथा बीबीपुर डीह, विकास खण्ड ठेकमा में पीसीएफ सा0स0स0मुड़हर, तियरी मनिराम एट ठेकमा, गोमाडीह, असवनियाॅ, विकास खण्ड मेंहनगर में पीसीएफ सा0स0स0मेंहनगर, सा0स0स0लि0 डीहा समस्ती, सिंहपुर धन्नी, रेण्डा तथा विकास खण्ड पल्हना में पीसीएफ सा0स0स0 जिगनी तथा सा0स0स0लि0 ओघनी, इस प्रकार कुल 65 क्रय केन्द्रों को अनुमोदित किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में 01 नवम्बर 2020 से कृषकों से धान क्रय प्रारम्भ होगा। अनुमोदित की गयी है। जिसके अन्तर्गत विकास खण्ड पल्हनी में यूपी एग्रो हुसैनगंज (बेलइसा), विकास खण्ड जहानागंज में पीसीएफ सा0स0स0 जिगरसण्डी, सा0स0स0 किशुनपुर तथा एफसीआई जहानागंज, विकास खण्ड सठियाॅव (मुबारकपुर) में पीसीएफ सा0स0स0 जगदीशपुर असौना, विकास खण्ड रानी की सराय में क्रय-विक्रय निजामाबाद, विकास खण्ड बिलरियागंज में पीसीएफ सा0स0स0आखांपुर मंझरिया तथा सा0स0स0मन्दुरी, विकास खण्ड महराजगंज में पीसीएफ सा0स0स0लि0 नेवादा, विकास खण्ड हरैया में पीसीएफ सा0स0स0 बालनरायन मंझरिया, विकास खण्ड अजमतगढ़ (जीयनपुर) में पीसीएफ सा0स0स0सिकन्दरपुर, जमालुद्दीन पट्टी, भुवना भुजुर्ग तथा मुहम्मदपुर, विकास खण्ड अहरौला में पीसीएफ सा0स0स0लि0 खजुरी, सा0स0स0 पारा मिश्रौली तथा हाॅसा मतलूपुर, विकास खण्ड अतरौलिया में पीसीएफ सा0स0स0गजईपुर मुण्डेरा, विकास खण्ड कोयलसा में पीसीएफ सा0स0स0 करमहाडीगुरपुर, विकास खण्ड तहबरपुर मंे पीसीएफ सा0स0स0 रैसिंगपुर तथा सा0स0स0लि0 बड़सरा खालसा, विकास खण्ड फूलपुर में पीसीएफ सा0स0स0 खरसनकला, विकास खण्ड पवई में सा0स0स0 सुम्भडीह तथा यूपी एग्रो मिल्कीपुर, विकास खण्ड मार्टीनगंज में पीसीएफ सा0स0स0 कुरूथुआ, लसड़ाकला, नर्वे तथा सा0स0स0लि0 धंगवल, विकास खण्ड लालगंज में पीसीएफ सा0स0स0 देवगाॅव तथा विकास खण्ड तरवाॅ में पीसीएफ सा0स0स0लि0 तरवाॅ, सा0स0स0 कुबा रघुबीरपुर तथा बीबीपुर डीह, विकास खण्ड ठेकमा में पीसीएफ सा0स0स0मुड़हर, तियरी मनिराम एट ठेकमा, गोमाडीह, असवनियाॅ, विकास खण्ड मेंहनगर में पीसीएफ सा0स0स0मेंहनगर, सा0स0स0लि0 डीहा समस्ती, सिंहपुर धन्नी, रेण्डा तथा विकास खण्ड पल्हना में पीसीएफ सा0स0स0 जिगनी तथा सा0स0स0लि0 ओघनी, इस प्रकार कुल 65 क्रय केन्द्रों को अनुमोदित किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में 01 नवम्बर 2020 से कृषकों से धान क्रय प्रारम्भ होगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment