.

.

.

.
.

आज़मगढ़: हाथरस की घटना के विरोध में कांग्रेसियों ने एसपी कार्यलय पर धरना दिया



कांग्रेस ने मृतका के परिजनों को आर्थिक सहायता, सुरक्षा देंने , दोषियों को सख्त सजा देने की मांग का ज्ञापन सौंपा

आजमगढ़ 30 सितंबर 2020 जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुँच कर धरना दिया और अपनी मांगों के समर्थन में महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को संबोधित 5 सूत्रीय मांग पत्र पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के माध्यम से प्रेषित किया। कांग्रेसियों ने मांग की कि हाथरस की घटना के दोषियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए, लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध जांच कर कड़ी कार्यवाही की जाए, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से तत्काल त्यागपत्र दिलाया जाय, मृत बच्ची के परिवार जनों को 25 लाख तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए, मृत बच्ची के परिवार जनों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए । धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है। अपराधियों के हौसले बुलंद है यहां जंगलराज जैसी स्थिति है उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस का अपराधियों को खौफ नहीं रह गया है जिसका ताजा उदाहरण हाथरस में गैंगरेप के बाद बच्ची की रीढ़ की हड्डी तोड़ी गयी जीभ भी काटी गयी और अंततः उसने जीवन मृत्यु से संघर्ष करते हुए दम तोड़ दिया बच्ची के मृत शरीर को भी पुलिस ने घरवालों को नहीं दिया। सबूतों को छिपाने की गरज से रात के अंधेरे में 2:30 बजे पर दाह संस्कार कर दिया गया। घटना को शासन प्रशासन पूरी तरह से दबाने का प्रयास किया । कहा कि मांग पूरी ना होने की दशा में कांग्रेस पार्टी बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी ।शहर अध्यक्ष नजम शमीम ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार / मुख्यमंत्री यदि मासूम बेटियों की रक्षा नहीं कर सकते सभी मोर्चों पर फेल है ऐसे मे उन्हे मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को तत्काल त्यागपत्र दे देना चाहिए। धरने को डा० लालती देवी, बेलाल अहमद, तेज बहादुर यादव, मुन्नू यादव, ओंकार पाण्डेय, मंजीत यादव विवेक राय, अमरबहादुर यादव, राजाराम यादव, आदि लोगों ने संबोधित किया। धरने में सुरेंद्र सिंह, मुन्नू मौर्य, देवमुनि राजभर, जगदंबिका चतुर्वेदी, अजीज इमाम, रविशंकर पांडेय, अंशुमाली राय, आशुतोष रजत, महीशचंद श्रीवास्तव, सुरेंद्र तिवारी, सुरेशयादव, विपिन पाठक, सुरेश राजभर, अखिलेश चौबे, आमिर साहिब, सोनू प्रजापति, जीशान अहमद, मोहम्मद आमिर, अब्दुल करीम, मोहम्मद इलाही आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment