.

.

.

.
.

मण्डलायुक्त ने कराई मण्डलीय कार्यालयों की जांच, 3 अधिकारियों समेत 13 अनुपस्थित मिले

अचानक हुई जांच में अनुपस्थित मिले अधिकारियों एवं कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकन का दिया निर्देश

आज़मगढ़ 2 सितम्बर -- कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समय से शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने, साफ सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कराये जाने एवं कोविड-19 के दृष्टिगत मास्क, सेनिटाइजर की उपलब्धता एवं शासन स्तर से निर्गत गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त के निर्देश पर बुधवार को अपर आयुक्त (प्रशासन) अनिल कुमार मिश्र द्वारा पूर्वान्ह 10.15 बजे से 11.00 बजे के बीच मण्डलीय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न कार्यालयों में कुल 13 अनुपस्थित पाये गये, जिसमें 3 मण्डलीय अधिकारी भी शामिल हैं। अपर आयुक्त श्री मिश्र के निरीक्षण के दौरान जहाॅं डीआईजी स्टाम्प राजेन्द्र सिंह, सहायक आयुक्त औषधि मनुशंकर एवं सहायक आयुक्त खाद्य वीके पाण्डेय अनुपस्थित थे, वहीं डीआईजी स्टाम्प कार्यालय के कनिष्ठ सहायक एवं परिचारक कुल दो कर्मचारी भी अनुपस्थित पाये गये। इसके अलावा उपायुक्त खाद्य एवं रसद कार्यालय में एक वरिष्ठ सहायक, उप निदेशक मत्स्य कार्यालय में उर्दू अनुवादक, वरिष्ठ सहायक एवं वाहन चालक कुल 3 कर्मचारी, संयुक्त विकास आयुक्त कार्यालय में कम्प्यूटर आपरेटर, उप निदेशक समाज कल्याण कार्यालय में एक वरिष्ठ सहायक तथा क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में वरिष्ठ सहायक एवं कनिष्ठ सहायक कुल दो कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। मण्डलायुक्त श्री पन्त ने अनुपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकन का निर्देश देते हुए सभी से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के रोके गये वेतन को आहरित करने की अनुमति तभी दी जायेगी जब स्पष्टीकरण सन्तोषजनक होगा तथा अगले आकस्मिक निरीक्षण में उपस्थित पाये जायेंगे।
अपर आयुक्त (प्रशासन) अनिल कुमार मिश्र ने कार्यालयों के निरीक्षण के उपरान्त बताया कि 2-3 कार्यालयों को छोड़कर सभी कार्यालयों में साफ सफाई, सेनिटाइजर, सोशल डिस्टेन्सिंग की स्थिति सन्तोषजनक नहीं पाई गयी। इस सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 एवं संचारी रोग के दृष्टि कार्यालयों की साफ सफाई तत्काल सुदृढ़ की जाय। इसके साथ ही सभी कार्यालयों में सेनिटाइजर की तत्काल व्यवस्था के साथ ही मास्क की अनिवार्यता, सोशल डिस्टेंसिंग एवं शासन द्वारा निर्गत गाइड लाइन का अक्षरशः अनुपालन कराया जाय। श्री पन्त ने समस्त अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि कार्यालय में समय से स्वयं उपस्थित हों तथा अपने मातहत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भी समय से उपस्थिति सुनिश्चित करायें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment