.

.

.

.
.

आजमगढ़: मिली राहत! 55 कंटेन्मेंट जोन समाप्त किये गए , जानिए कौन से...

इन कंटेनमेंट जोन क्षेत्रों में 14 दिनों तक कोई नया संक्रमित नहीं मिला

आजमगढ़ : जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि कंटेनमेंट जोन इलाके में 14 दिनों तक कोई नया संक्रमित नहीं मिलने पर 55 कंटेनमेंट जोन समाप्त कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि राजस्व ग्राम गड़ेरिया, फूलपुर, लोहिया नगर, नगर पंचायत अतरौलिया, मुख्य बाजार, राजस्व ग्राम बक्सपुर, मार्टीनगंज, ग्राम मुक्तिपुर, मार्टीनगंज, उसड़ी मोड़, मुक्तिपुर, मार्टीनगंज, केवट बस्ती, राजस्व ग्राम खम्हौली, मार्टीनगंज, जाकिर नगर, नगर पंचायत बिलरियागंज, ग्राम बसही वन्देदासपुर, निजामाबाद, लोहिया नगर, नगर पंचायत फूलपुर, ग्राम फूलपुर देहात, तहसील फूलपुर, ग्राम भदरिया, फूलपुर, ग्राम पूराहाजी, फूलपुर, ग्राम अम्बारी, फूलपुर, ग्राम अम्बारी, फूलपुर, राजस्व ग्राम गोंदपुर, तहसील सगड़ी, राजस्व ग्राम गडेरूवा, तहसील सगड़ी, ग्राम जोधीपुर, तहसील सगड़ी, ग्राम बसहिया, बूढ़नपुर, ग्राम खालिसपुर, बूढ़नपुर, ग्राम सुरहन, मार्टीनगंज, ग्राम पूराजोधी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, ग्राम छोटी हरैया, तहसील सदर, मोहल्ला आसिफगंज नगर पालिका परिषद आजमगढ़, ग्राम डुगडुगवा, तहसील सदर, मोहल्ला कालीचैरा, मोहल्ला हरिबंशपुर, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, ग्राम अमदही, ग्राम हलुवाडीह, ग्राम हाफिजपुर, तहसील सदर, ग्राम बक्शपुर, मार्टीनगंज, ग्राम बक्शपुर, मार्टीनगंज, मोहल्ला भगतपुर, नगर पंचायत बिलरियागंज, ग्राम मोहनाठ, निजामाबाद, ग्राम बरवासागर, मेहनगर, उत्तर फतेहपुर भटौली, मेहनगर, ग्राम सेहदा, ग्राम नीबी, ग्राम मुस्तफाबाद, ग्राम जलालपुर, ग्राम पैकौली नखतपुर, ग्राम सठियांव, ग्राम शाहगढ़, तहसील सदर, मोहल्ला बाजबहादुर नगर पालिका परिषद आजमगढ़, कोमल कालोनी, राजस्व ग्राम पल्हनी, तहसील सदर, राजस्व ग्राम खैरातपुर, तहसील सदर, रोडवेज, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, मोहल्ला बबुआना सिधारी, मोहल्ला रैदोपुर, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, ग्राम हरैया, तहसील सदर, ग्राम कटघर सदर, तहसील सदर, ग्राम मुण्डा, तहसील सदर, खानपुर फतेहपुर, नगर पंचायत अतरौलिया, लोहिया नगर, नगर पंयायत अतरौलिया, ग्राम हुसेपुर रामजीयावन, तहसील बूढ़नपुर हाटस्पाट को बंद करते हुये कन्टेनमेंट जोन की कार्यवाही समाप्त की गयी। इन क्षेत्रों में पीड़ित के घर के इर्दगिर्द ही हॉटस्पाट बनाया गया था।






Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment