.

.

.

.
.

आजमगढ़: जनता बाढ़ से त्राही-त्राही कर रही है और मुख्यमंत्री अयोध्या में मस्त हैं-हवलदार यादव

समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने बाढ़ क्षेत्रों का दौरा कर प्रदेश की भाजपा सरकार को कोसा 

सीएम को जनता की चिन्ता नहीं, वोट की राजनीति करने के लिए अयोध्या में तैयारी कर रहे हैं -हवलदार  

आजमगढ़:  जनता बाढ़ की विभिषिका से त्राही-त्राही कर रही है और मुख्यमंत्री योगी जी अयोध्या में मस्त हैं। तहसील-सगड़ी के टेकनपुर गांव में छोटी सरयू नदी से सटे बन्धा सरकार व अधिकारियों के लापरवाही से कट गया है, जबकि कई दिनों से ग्रामीण इस सम्बन्ध में बाढ़ विभाग के अधिकारियों को सूचित करते रहे लेकिन उन लोगों ने ध्यान नहीं दिया। बन्धा कटने से पूरब के पचासों गाॅव जलमग्न हो गये। गाॅव व घरों में पानी घुस गया है । आजमगढ़-गोरखपुर रोड पर पानी आ गया है। रेगुलेटर टेकनपुर बरदहुवां नाला पर बाढ़खण्ड के अधिकारियों के लापरवाही के कारण रेगुलेटर खराब हो गया है जिससे घाघरा का पानी भी छोटे सरयू में जा रहा है जिससे उस इलाके की समस्या और बढ़ गयी है यह घटना पहली बार हुई है। यह आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने पूरे क्षेत्रों में टेकनपुर, खेतापुर, सहनूपुर, सहबलिया, गांगेपुर, नैनीजोर, हाजीपुर, खरैलिया, बेलहिया, इस्माइलपुर, हैदराबाद का दौरा किया और जनता की समस्याओं को सुना। तमाम जगहों पर बन्धे में रिसाव हो रहा है लेकिन बाढ़ विभाग की तरफ से न कोई इन्तजाम है न पहले से ही कोई तैयारी की गयी। घाघरा का पानी बराबर बढ़ता जा रहा है। घाघरा नदी से प्रभावित गाॅवों में पानी घूस गया है। लोग घरों में चारपाई डालकर बैठे हुए हैं। सरकार द्वारा कोई भी व्यवस्था अभी तक नहीं की गयी है। नावों का भी इन्तेजाम अभी तक नहीं है। जिससे लोग घरों से निकलकर बन्धे पर आ सकें। इस बाढ़ की विभिषिता में जनता बहुत ही असहाय व परेशान है। प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री को जनता की चिन्ता नहीं है। केवल वोट की राजनीति करने के लिए अयोध्या में तैयारी कर रहे हैं। पिछले दिनों के गन्ने का 70 प्रतिशत भुगतान बाकी है। किसानों के पास इस संकट की घड़ी में एक भी रूपया नहीं है जिससे की अपनी समस्या का सामधान कर सके। किसान दाने-दाने को परेशान हैं।
उन्होंने कहा की समाजवादी पार्टी आजमगढ़ यह माॅग करती है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नावों की प्रर्याप्त व्यवस्था करायी जाय। गन्ना व धान की फसलें जो नष्ट हो गयी हैं। उसकी जाॅच कराकर मुआवजा दिया जाय। तत्काल उनके खाने और पशुओं के चारा आदि की व्यवस्था करायी जाय। विजली, बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों की विजली काट दी गयी है। वहाॅ पर मिट्टी का तेल उपलब्ध कराया जाय क्योंकि लोग अंधेरे में रह रहे हैं। तमाम घर गिर रहे हैं। उसका मुआवजा देने की मांग करती है और जनता की सुरक्षा, खाने आदि का इन्तजाम सरकार को करना चाहिए। साथ में जयराम सिंह पटेल पूर्व प्रत्याशी, शिवसागर यादव, लौहर यादव अध्यक्ष प्रधान संघ, सूर्यभान यादव, नारद पटेल, रामशब्द यादव, अरविन्द यादव प्रधान, बुल्लूलाल पटेल, बृजभान, अविनेष पटेल, हरिनरायन यादव, बृजेश यादव आदि लोग थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment