.

.

.

.
.

आजमगढ़: बहनों ने रेशमी डोर से सजा दी भाई की कलाई, धूमधाम से मना रक्षाबंधन पर्व

रक्षाबंधन पर्व पर बहन अजका नोमानी ने भाई अशअर को बाँधी राखी  
समाजसेवी विनीत 'रिशु' को भाजपा नेत्री जूही ने बाँधी राखी  

कोरोना काल में समाज के हर वर्ग ने एक दूसरे को इस पावन पर्व की बधाइयाँ देने में सोशल मीडिया का जमकर उपयोग किया

आजमगढ़: भाई-बहन के अटूट स्नेह का प्रतीक रक्षा बंधन का पर्व सोमवार को शहर से लेकर गांव तक धूमधाम के साथ मनाया गया। क्या हिन्दू क्या मुस्लिम, ख़ास बात यह रही की समाज के हर वर्ग ने एक दूसरे को इस पावन पर्व की बधाइयाँ देने में सोशल मीडिया जमकर उपयोग किया। सोशल मीडिया का हर प्लेटफॉर्म राखी बांधने की तस्वीरों और पर्व की बधाइयों से पटा रहा। पर्व पर भाइयों की कलाई पर बहनों ने जहां रक्षा सूत्र बांध कर भाई के माथे पर तिलक लगाया। वहीं भाइयों ने आजीवन बहनों की रक्षा का संकल्प लिया।
भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षा बंधन पर्व पर बहने सप्ताह भर पूर्व से ही तैयारी में जुट गई थी। ससुराल रह रहीं बहनों में अधिकतर कोरियर और पोस्टआफिस के जरिए पहले ही भाइयों को राखियां भेज चुकी थीं। पिछले दो दिनों से कोरियर सेवा वाले कर्मी दिन रात दौड़ते रहे। कोरोना संकट के चलते मायके से दूर रह गयीं बहनो ने सोमवार को मोबाइल से मैसेज और वीडियो कॉल कर के भाई का आशीर्वाद लिया। बाजार में सजी राखी की आकर्षक दुकानों पर रक्षा बंधन पर्व के फिल्मी गीतों से पूरा शहर जहां गूंज रहा था। पर्व को लेकर कुछ उत्साहित बहनें भाई को राखी बांधने पहुंची भी । अधिकतर बहनों ने शुभ मुहूर्त दोपहर एक बजे के समय को ध्यान में रखते हुए बाजार में पूजन सामग्री के साथ ही मिठाई और आकर्षक राखियों की खरीदारी की। फिर विधि विधान से रक्षा सूत्र बांध ा। इस दौरान भाइयों ने बहनों को आजीवन रक्षा करने का संकल्प लिया। हालांकि कोरोना की काली छाया इस पर्व पर भी देखने केे मिली। बहुत सी बहनें ऐसी रहीं जो दूर होने के कारण अपने भाई के पास नहीं पहुंच सकी और ना ही भाई पहुंच सके। बहुत सी बहनों ने सरकार द्वारा दी गई निशुल्क यात्रा का लाभ उठाते हुए भाइयों को राखी बांधने के पहुंची। वहीँ तमाम महिलाओं ने पर्व की परम्परा के अनुसार आपस में एक दुसरे को लुम्बा बाँधा। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment