.

.

.

.
.

आजमगढ़ : एसपी ने खुद जा कर जांची विभिन्न बैंको की सुरक्षा व्यवस्था


बैंक परिसरों में आए लोगों से भी की पूछताछ, कहा सभी बैंकों के सिक्योरिटी गैजेट्स फूलप्रूफ होने चाहिए

आजमगढ़ : सोमवार को पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के के गुप्त और उनके दल के साथ शहर में स्थित महत्वपूर्ण बैंकों जैसे एसबीआई, आईसीआईसीआई आदि बैंकों के सुरक्षा मानकों का गहन निरीक्षण किया । एसपी ने खुद बैंको के सीसीटीवी कैमरों की स्थिति व आपातकालीन सायरन की जांच कर बैंक प्रबंधकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बैंक परिसर में खड़े लोगों से पूछताछ भी की गई और उनके वहां आने का कारण भी जाना गया । इसके साथ ही पुलिस कप्तान द्वारा शहर कोतवाली पुलिस टीम के साथ शहर में स्थित सर्राफा, कपड़े की दूकानों आदि का अवलोकन करते हुए मुख्य बाजार में फुुुट पेट्रोलिंग की गई व सम्बन्धित लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । मीडिया से बातचीत में एसपी ने बताया कि आज हमने बैंको में आने जाने वाले लोगों की जांच तो की ही साथ में विभिन्न बैंको में सिक्योरिटी सिस्टम फूलप्रूफ है या नही इसका जायजा लिया है । इसके बाद सभी बैंक प्रबंधकों की बैठक बुला कर सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार से वार्ता करेंगे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment