.

.

.

.
.

सेंट जेवियर हाई स्कूल (एलवल) में समारोहपूर्वक मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस



प्रधानाचार्य नीलेश श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया, महामारी से बचने को सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील किया

आजमगढ़: स्वतंत्रता की 74वीं वर्षगाठ के शुभ- अवसर पर एलवल स्थित सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में राष्ट्रीय पर्व धूम-धाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य नीलेश श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने अध्यापकों सहित छात्र-छात्राओं को राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व को याद दिलाते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। प्रधानाचार्य ने देश के वीर क्रांतिकारियों शहीदों और महापुरूषो के बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया। इसके साथ ही उन्होंने इस कोरोना महामारी से निपटने को प्रेरित करते हुए कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने कार्यो को संपादित करें। इस दौरान विद्यालय के संगीत के अध्यापक ने राष्ट्रभक्ति गीत ‘आपस में प्रेम करो देश प्रेमियों की प्रस्तुति से लोगों में देश प्रेम का जज्बा पैदा कर दिया। इसी क्रम में इंचार्ज पीयू आलम मैम ने ‘संदेशे आते है‘ गीत से सभी को भावविभोर कर दिया। इनके गीत के संदेश से आकर्षित होकर अध्यापकों ने भी उनके स्वर में स्वर मिलाया। शाहिद हसन ने अपने शेर व गजलों से सभी को आनंदित कर दिया। इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते विद्यालय परिवार के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन जय हिन्द व भारत माता की जय के साथ हुआ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment