.

आजमगढ़ : आज मिले 78 नए पॉजिटिव में कौन कहाँ के ....जानिए

जिले भर में फैला जा रहा कोरोना वायरस, अब बहुत सावधानी की जरूरत है

आजमगढ़ 04 अगस्त -- मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु पूर्व प्रेषित सैम्पल्स में से
78 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें 02 व्यक्ति अतरौलिया बाजार, 01 व्यक्ति गहजी, 01 व्यक्ति कोलघाट, 01 व्यक्ति पुरानी बस्ती मुबारकपुर, 01 व्यक्ति कुर्मी टोला सदर, 01 व्यक्ति खानपुर फतेह पुर अतरौलिया, 01 व्यक्ति लीलावती भवन गुरुद्वारा निजामाबाद, 01व्यक्ति चंदेश्वर, 01 व्यक्ति आजमगढ़, 01 व्यक्ति अकौलिया बाजार, 01 व्यक्ति सीताराम सदर, 01 व्यक्ति रामपुर कला पवई, 01 व्यक्ति महाराजगंज, 01 व्यक्ति पुलिस लाइन, 01व्यक्ति नई बाजार दोहरीघाट मऊ, 01व्यक्ति परखीगीर मुबारकपुर, 01 व्यक्ति सिविल लाईन लालगंज, 01व्यक्ति पटवस लालगंज, 01व्यक्ति रानी की सराय, 01 व्यक्ति खानकोह अजमतगढ़, 01व्यक्ति बखवार हरैया, 03 व्यक्ति रघुनाथपुर महाराजगंज, 05 व्यक्ति मोलनापुर महाराजगंज, 01 व्यक्ति अतरौलिया, 03 व्यक्ति वार्ड नंबर 6 अतरौलिया, 08 व्यक्ति वार्ड नंबर 8 अतरौलिया, 02 व्यक्ति हरैया, 01 व्यक्ति जीयनपुर अजमतगढ़, 01 व्यक्ति अमिलो मुबारकपुर, 01व्यक्ति टिकापुर तहबरपुर, 01व्यक्ति खत्री टोला आजमगढ़ 02 व्यक्ति राहुल नगर मड़या, 01 व्यक्ति रैदोपुर आजमगढ़, 02 व्यक्ति मूसेपुर पल्हनी, 02 व्यक्ति अराजीबाग सदर, 01 व्यक्ति कोलघाट सदर, 02 व्यक्ति बदरका सदर, 01 व्यक्ति सगड़ी, 01व्यक्ति एलवल सदर, 01 मकदुमपुर पल्हनी, 02 व्यक्ति लच्छीरामपुर पल्हनी, 01 व्यक्ति गद्दोपुर बिलरियागंज, 01 व्यक्ति हुसैनगंज बिलरियागंज, 01 तेउखर पल्हनी, 01व्यक्ति हथिया पल्हनी, 01व्यक्ति हीरापट्टी बिलरियागंज, 08 व्यक्ति रसूलपुर पासीपुर कोयलसा, 01व्यक्ति बेहदौर कोयलसा एवं 01व्यक्ति शेखपुरा बद्दोपुर आजमगढ़ का रहने वाला है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment