.

.

.

.
.

बन्द राइस मिल से पुलिस ने बरामद की 30 लाख की 6500 लीटर अवैध शराब

मेहनगर के बाबू की खजुरी में बंद पड़ी राइस मिल में मध्य प्रदेश में बनी 755 पेटी अंग्रेजी शराब रखी थी, एक गिरफ्तार


आजमगढ़। मेंहनगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बंद पड़ी राइस मिल से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। बरामद अंग्रेजी शराब दूसरे प्रांत की है और उसकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये है। पुलिस ने इस दौरान एक अवैध शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।मेंहनगर थाना पुलिस शनिवार को वांछितों की तलाश में जुटी हुई थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बाबू की खजुरी में बंद पड़े एक राइस मिल में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब रखा हुआ है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मेंहनगर राजेश कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक देवगांव विमलेश मौर्या मयदल बल मुखबिर से बताए स्थान पर छापेमारी करने पहुंच गए। छापेमारी की कार्रवाई में आबकारी विभाग की टीम भी शामिल रही। बंद राइस मिल से पुलिस ने 755 पेटी 36,240 शीशी अवैध शराब बरामद किया। पुलिस ने मिल मालिक अनीश कुमार सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। बरामद शराब मध्य प्रदेश की बनी हुई बांबे स्पेशल व्हिस्की ब्रांड की है। पूछताछ में पकड़े गए अनीश ने बताया कि उसके इस कारोबार में भाई आनंद सिंह व पिता गोविंद सिह की भी सक्रिय भूमिका है। पुलिस ने अनीश का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है। वहीं फरार आनंद सिंह व गोविंद सिंह की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment