.

.

.

.
.

वरिष्ठ सपा नेताओं समेत 50 पर महामारी एक्ट व निषेधाज्ञा उल्लंघन का एफआईआर दर्ज

तरवां जाने से रोकने पर सपा नेताओं ने इटौरा मोड़ पर किया था हंगामा व नारेबाजी

आजमगढ़। सिधारी थाने में शनिवार की शाम समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, वरिष्ठ नेता बलिहारी बाबू समेत 50 लोगों पर महामारी एक्ट व निषेधाज्ञा के उल्लंघन की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्रा की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को तरवां थाना क्षेत्र के बांसगांव जा रहा था। प्रतिनिधिमंडल गांव के प्रधान सत्यमेव जयते की हत्या के बाद परिजनों से मिल कर शोक संवेदना व्यक्त करने वाला था। लेकिन प्रशासन ने सपा के प्रतिनिधिमंडल को बांसगांव जाने से रोकने के लिए इटौरा मोड़ पर ही बैरिकेडिग करने के साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दिया था। निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव के नेतृत्व में सपाईयों की टीम जब इटौरा मोड़ पर पहुंची तो पुलिस ने उन्हें वहीं रोक दिया। इसके बाद सपाई इटौरा मोड़ पर ही धरने पर बैठ गए और शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सपाई बासगांव जाने की जिद कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें इटौरा से आगे बढ़ने ही नहीं दिया। घंटो हंगामा व नारेबाजी के बाद सपा के लोग इटौरा मोड़ से वापस लौटने को मजबूर हुए। देर शाम प्रभारी निरीक्षक सिधारी विनय कुमार मिश्रा की तहरीर पर सिधारी थाने में सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, वरिष्ठ नेता बलिहारी बाबू, मिठाईलाल भारती, विधायक कल्पनाथ पासवान, पूर्व मंत्री राजेंद्र कुमार, पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, पूर्व विधायक रामजग, पूर्व विधायक बेचई सरोज, पूर्व विधायक बृजलाल सोनकर, हरिनाथ राम, अशोक गौतम समेत सपा के पचास कार्यकर्ताओ/नेताओं पर महामारी एक्ट, निषेधाज्ञा के उल्लंघन समेत सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना आदि की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। सीओ सिटी ईला मारन से बताया कि प्रभारी निरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment