.

.

.

.
.

आजमगढ़ : 14 दिनों में नही मिला कोई संक्रमित, खत्म हुए ये 48 कंटेन्मेंट जोन

आजमगढ़ 17 अगस्त-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकाल के अनुसार कान्टैक्ट ट्रेसिंग, हाउस टू हाउस सर्विलांस एवं कड़ा परिधीय नियंत्रण करते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। कन्टेनमेंट जोन में पुष्ट हुये कोविड-19 मरीज के सैम्पल कलेक्शन की तिथि से विगत 14 दिनों में कोविड-19 का कोई पुष्ट रोगी चिन्हित न होने पर उसे कन्टेनमेंट जोन की सूची से विमुक्त किये जाने के निर्देश हैं।
तत्क्रम में पिछले 14 या उससे अधिक दिवसों से कोविड-19 का कोई पुष्ट रोगी न चिन्हित होने के कारण 1-गोझा पाण्डेय बस्ती, राजस्व ग्राम छतौना, तहसील बूढ़नपुर, 2-रामसिंह पूरा, राजस्व ग्राम मुखलिसपुर, तहसील बूढ़नपुर, 3-आवासिय परिसर, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बरदह, तहसील मार्टीनगंज, 4-कस्बा मस्जिद के पास, राजस्व ग्राम कस्बा फत्तेपुर, तहसील मार्टीनगंज, 5-हनुमान मन्दिर के सामने वाली गली, मित्तूपुर बाजार, राजस्व ग्राम मित्तूपुर, तहसील फूलपुर, 6-अखिलेश श्रीवास्तव के घर के पास, प्रहलाद नगर कालोनी, राजस्व ग्राम करतालपुर, तहसील सदर, 7-अनूसुचित जाति बस्ती, राजस्व ग्राम बासूपार बनकट, तहसील सगड़ी, 8-डा0 अम्बेडकर लाइब्रेरी के पास, मोहल्ला हरिवंशपुर, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 9-विशाल टाकीज के पास, मोहल्ला सिधारी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 10-हनुमान मन्दिर के आस पास, लोहिया नगर वार्ड नं0-04, नगर पंचायत अतरौलिया, 11-यादव बस्ती, राजस्व ग्राम सिरसाल, तहसील निजामाबाद, 12-राजस्व ग्राम डुगडुगवा, तहसील सदर, 13-यादव बस्ती, राजस्त ग्राम बटसरा, तहसील सगड़ी, 14-मजरा ठाकुर बस्ती, राजस्व ग्राम बिजरवा, तहसील सगड़ी, 15-यादव बस्ती, राजस्व ग्राम गढ़वल, तहसील सगड़ी, 16-अभिषेक श्रीवास्तव के घर के आस पास के क्षेत्र, मुहल्ला कटरा, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 17-इन्दु वर्मा के घर के आस पास के क्षेत्र, मुहल्ला कटरा, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 18-जियालाल गुप्ता के मकान के आस पास, ठण्डी सड़क मड़या, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 19-अनिल सिंह के घर के आस पास, रेलवे क्रासिंग नीबी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 20-अनिल गुप्ता के मकान के आस पास, खैरातपुर रोड मुहल्ला सिधारी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 21-केजी हाउस, वार्ड नं0-04 आर्यनगर, नगर पंचायत कटघर लालगंज, 22-मंगल बाजार वाली गली, राजस्व ग्राम अतरैठ, तहसील बूढ़नपुर, 23-अनुसूचित जाति बस्ती, राजस्व ग्राम उसुरकुढ़वा, तहसील बूढ़नपुर, 24-मजरा गोपालपुर, राजस्व ग्राम गोपालपुर, तहसील मेंहनगर, 25-अनुसूचित जाति बस्ती, राजस्व ग्राम मुज्जफरपुर मेहनगर, 26-दक्षिण बस्ती, राजस्व ग्राम देवदत्तपट्टी तहसील निजामाबाद, 27-उत्तरी पुरा यादव बस्ती, राजस्व ग्राम बद्दोपुर, तहसील सदर, 28-सुनिल के घर के आस पास का क्षेत्र कांशीराम आवास से उत्तर, राजस्व ग्राम चकगोरया, तहसील सदर, 29-श्रवण यादव के घर के आस पास, राजस्व ग्राम दाऊतपुर कुर्मी, तहसील सदर, 30-अर्जुन उपाध्याय के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम घोरट, तहसील सदर, 31-पुरवा महुआ, राजस्व ग्राम महुआ मुरारपुर, तहसील सदर, 32-समी गुप्ता के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम मलिक सुदनी, तहसील सदर, 33-सुनील कुमार यादव के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम नूरपुर सरायहाजी, तहसील सदर, 34-संतराज सिंह के मकान से जयनाथ पाण्डेय के मकान तक, निराला नगर मुहल्ला आराजीबाग, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 35-रविदास नगर, (बजरंग चैराहा से प्रभू सोनकर के मकान तक) वार्ड नं0-03, नगर पंचायत महराजगंज, 36-गरीब नवाज होटल से राजा साहब के मस्जिद तक, मुहल्ला पुरानी बस्ती, (ओरियन्टल बैंक के पास) नगर पालिका परिषद मुबारकपुर, 37-अंसार गल्र्स कालेज के आस पास, मुहल्ला पूरा रानी समौधी, नगर पालिका परिषद मुबारकरपुर, 38-मजरा बलुअहवा, राजस्व ग्राम लेदौरा, तहसील बूढ़नपुर, 39-बड़ा पुरवा, राजस्व ग्राम कोटा बुजुर्ग, तहसील लालगंज, 40-मेहनाजपुर पुरानी बस्ती, राजस्व मेहनाजपुर, तहसील लालगंज, 41-मुस्लिम बस्ती, राजस्व ग्राम कंदरी, तहसील फूलपुर, 42-मनोज कुमार गुप्ता के मकान के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम पूराहादी, तहसील फूलपुर, 43-गुप्ता बस्ती, राजस्व ग्राम शमसाबाद, तहसील फूलपुर, 44-अनुसूचित जाति बस्ती, राजस्व ग्राम चकतगे, तहसील सदर, 45-लाहौरी वाली माता मन्दिर वाली गली, वार्ड नं0-10 हरिबंशनगर, नगर पंचायत मेंहनगर, 46-वार्ड नं0-02, हनुमानगढ़ी नगर पंचायत कटघर लालगंज, 47-शनिचर बाजार, वार्ड नं0-05 मौलाना अबुल कलाम, नगर पंचायत फूलपुर, 48-नेशलन सोनोग्रामफी सेंटर कटरा, वार्ड नं0-10, मुंशी दौलतलाल नगर, नगर पंचायत फूलपुर हाटस्पाट को बंद करते हुये कन्टेनमेंट जोन की कार्यवाही समाप्त की गयी।
जिलाधिकारी ने कहा कि दिनांक 30 जुलाई 2020 द्वारा दिए गए निर्देश जनपद के अन्य क्षेत्रों की भांति उपरोक्त क्षेत्र में भी लागू होंगे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment