.

.

.

.
.

सहकारी ग्राम वि० बैंक लि० के निर्वाचित प्रतिनिधियों का भाजपा लालगंज इकाई ने किया स्वागत

इस उपलब्धि से सहकारिता क्षेत्र में साकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे - ऋषिकांत राय, अध्यक्ष, भाजपा लालगंज

आजमगढ़ : भारतीय जनता पार्टी लालगंज के जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड जनपद आज़मगढ़ के शाखा प्रतिनिधियों का स्वागत एवं अभिनन्दन समारोह का आयोजन सामाजिक दूरी के साथ आयोजित किया जिसमें शाखा फूलपुर से निर्वाचित हनुमंत सिंह , शाखा फरिहा से निर्वाचित बासदेव यादव, शाखा लालगंज से निर्वाचित रमाकान्त राय, शाखा बुढ़पुर से निर्वाचित कंत विजय सिंह का माल्यार्पण कर व मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय ने उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड के सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए बताया कि अब आने वाले समय में गांव में बिना स्वयं सहायता समूह के गठन के किसी कार्य में सफलता नहीं मिलेगी यही केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार के आत्मनिर्भर योजना एवं वोकल फॉर लोकल के सिद्धांत को चरितार्थ करेगा, उन्होंने बताया कि गांव का विकास का आधार सहकारिता ही है और " बिना संस्कार नहीं सहकार, बिना सहकार नहीं उद्धार" पिछली सरकारों में सहकारी क्षेत्र की संस्थाओं की मूल भावनाओं को गर्त में ले जाने का काम किया था, पुनः उनको ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को प्रतिनिधि के रूप में भेजकर उसके मूल रूप में लाने का प्रयास कर रही है आने वाले समय में उसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।
सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित किया व दिए गए दायित्व का अच्छी तरीके से निर्वहन करने का भरोशा जताया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री हरीश तिवारी ने किया ।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व मंत्री डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, क्षेत्रीय संयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ ओमप्रकाश सिंह, जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव,
जिला उपाध्यक्ष फूलचंद भारती, योगेंद्र राय, पूर्व जिला उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह, जिला मंत्री डॉ शैलेन्द्र यादव, सुनील सिंह डब्बू,
दिलीप सिंह बघेल, संतोष गौड़, जिला कार्यालय मंत्री अजय कुमार यादव, मण्डल अध्यक्षगण अनुपम पांडेय, गगन कश्यप, रजनीकांत त्रिपाठी , आईटी सहप्रमुख अमन श्रीवास्तव, क्षेत्रीय मंत्री युवा मोर्चा रानू राजभर, पूर्व जिला महामंत्री अवनीश राय बंटी, मण्डल महामन्त्री संदीप अस्थाना, अमित सिंह जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा , शैलेश प्रजापति, गोपाल विश्वकर्मा, अनिरुद्ध पांडेय, प्रमोद राजभर, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment