.

.

.

.
.

आजमगढ़: कानपुर में पुलिस कर्मियों की हत्या से आक्रोशित सपा नेताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा

प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही अपराधी बेखौफ होकर बड़ी-बड़ी घटनाओं को अन्जाम दे रहे हैं- सपा,आजमगढ़  

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी ने कानपुर में पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की दुर्दान्त अपराधी विकास दूबे द्वारा जघन्य हत्या के विरोध में महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान सपा नेताओं ने कहा की कानपुर की घटना प्रदेश इतिहास की पहली घटना है जिसमें भारी संख्या में पुलिस के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों की निर्मम हत्या की गयी। प्रदेश में धर्म व जाति के नाम पर सामान्य घटनाओं में भी गैंगेस्टर व रासुका की कार्यवाई की जा रही है। लेकिन 60 मुकदमे वाले अपराधी विकास दूबे की गिरफ्तारी अब तक क्यों नहीं हुई? उसके इस दुस्साहस से पता चलता है कि उसके ऊपर सत्तापक्ष का वरदहस्त था। वहाॅ की पुलिस उसके मर्जी पर चलती है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही अपराधी बेखौफ होकर बड़ी-बड़ी घटनाओं को अन्जाम दे रहे हैं। जनपद-आजमगढ़ में भाजपा के नेताओं के कहने पर थानाध्यक्ष कार्यवाई करता है। गरीबों को मारा-पीटा जा रहा है। लेकिन प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित नहीं होती है। समाजवादी पार्टी महामहिम राज्यपाल से माॅग करती है कि प्रदेश सरकार को ध्वस्त कानून व्यवस्था को दुरस्त करने, जंगलराज खत्म करने तथा पुलिस की हत्याओं में अभियुक्तों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाई करने की माॅग की गयी।
ज्ञापन देने वालोें में जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव विधायक, विधायक आमलबदी आजमी, डा0संग्राम यादव, नफीस अहमद, पूर्व सांसद बलिहारी बाबू, दरोगा प्रसाद सरोज, पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह यादव, बेचई सरोज, बृजलाल सोनकर, रामजग राम, अखिलेश यादव, जयराम सिंह पटेल, आशा यादव, प्रेमा यादव, गुड्डी देवी, सपना निषाद, श्रृंगारी गौतम, सुनीता सिंह, स0जि0पं0 श्यामदेव चैहान, रामप्रवेश, शिवसागर, राजाराम सोनकर, सूरज राजभर, संजय प्रजापति, कमलेश कवि, इं0अभिषेक, वेदप्रकाश, सोहराब अहमद, हंसराज चैहान, लालचन्द, अजीत कुमार राव, संतोष, रिंकू, मुलायम आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment