.

.

.

.
.

आजमगढ़ : बुखार,जुकाम एवं खांसी की दवा लेने वालों का रिकॉर्ड रखेंगे मेडिकल स्टोर संचालक

एनआइसी की लिंक पर इन लक्षणों वाले व्यक्तियों का प्रतिदिन शाम पांच बजे विवरण अंकित करना होगा 

आजमगढ़ : एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास किया जा रहा है। यह आवश्यक है कि जिले के सभी औषधि वितरण केद्रों (मेडिकल स्टोर) पर बुखार, जुकाम एवं खांसी से मिलते-जुलते लक्षणों की दवा लेने वाले जनसामान्य का विवरण एकत्र किया जाए, जिससे उनकी स्वास्थ्य विभाग से मॉनीटरिग करते हुए उनकी जांच कराई जा सके और संक्रमण को और अधिक फैलने से रोका जा सके।
उन्होंने बताया कि डीएम के निर्देशानुसार एनआइसी ने एक लिंक तैयार किया है, जिस पर समस्त औषधि वितरक संबंधित लक्षणों वाले व्यक्तियों का प्रतिदिन शाम पांच बजे विवरण अंकित करना सुनिश्चित करेंगे। यदि कोई औषधि विक्रेता ऐसे लक्षणों वाले व्यक्तियों को दवा विक्रय के बाद उनका विवरण लिक पर अपलोड नहीं करता है, तो उसके विरुद्ध महामारी अधिनियम एवं दंड प्रक्रिया संहिता की विभिन्न सुसंगत धाराओं में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment