.

.

.

.
.

20 वीं वाहिनी पीएसी कैंप व पुलिस चौकी लालगंज का आवासीय परिसर कंटेनमेंट जोन बना

16 स्थानों पर  हॉटस्पॉट को बंद करते हुए कंटेनमेंट जोन की कार्रवाई समाप्त की गई 

आजमगढ़: डीएम राजेश कुमार ने बताया कि आठ जुलाई की रात जिले में कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद विभिन्न क्षेत्रों के आठ व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। बताया कि सुहैल पुत्र लाडले के घर से शिवचरन पुत्र मुन्नर के घर तक वार्ड नंबर-10 हुसैनाबाद, नगर पंचायत निजामाबाद, बाजार खास जीयनपुर, वार्ड नंबर-आठ जवाहर नगर नगर पंचायत मेंहनगर,दूबे का पूरा, राजस्व ग्राम पटना अहियाई मेंहनगर, बैरक (आवासीय परिसर) 20वीं वाहिनी पीएसी कैंपस बलरामपुर ,आवासीय परिसर पुलिस चौकी लालगंज और गोला बाजार, नगर पंचायत कटघर लालगंज का संपूर्ण क्षेत्र कंटेनमेंट जोन होगा। इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन प्रोटोकाल का 100 फीसद अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। वहीँ डीएम राजेश कुमार ने बताया कि सीएमओ की आख्या के आधार पर पिछले 21 या उससे अधिक दिनों से 16 मजरा, मोहल्ला व गांवों में कोविड-19 का कोई पुष्ट रोगी चिह्नित नहीं हुए हैं। इसलिए उस हॉटस्पॉट को बंद करते हुए कंटेनमेंट जोन की कार्रवाई समाप्त की गई है। एक जुलाई को जारी सामान्य निर्देश जिले के अन्य क्षेत्रों की भांति इन क्षेत्रों में भी लागू होंगे। उन्होंने बताया कि सोनकर बस्ती नरौली, अनुसूचित जाति बस्ती ग्राम उंजी, बनगांव लालगंज, सेठवल, अनुसूचित जाति बस्ती कोटिला, कुर्मी बस्ती शाहडीह सगड़ी, दुबौली राजस्व ग्राम कुरसैली, ग्राम अराजी अजगरा मगर्वी, बड़हरिया निजामाबाद, मुड़ियार फूलपुर, कहांर बस्ती रज्जाकपुर फूलपुर, सहनूडीह मार्टीनगंज, राजभर बस्ती बिचलापुरवा, बनगांव, पंजाब नेशनल बैंक के आसपास का क्षेत्र मिर्जापुर, सहारा परिवार ग्राम भोराजपुर खुर्द बूढ़नपुर और डा. एके मिश्रा वाली गली, मोहल्ला सिधारी से कंटेनमेंट जोन की कार्रवाई समाप्त की गई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment