.

.

.

.
.

आजमगढ़ में फर्जी अभिलेखों पर नौकरी कर रहे पांच शिक्षक बर्खास्त

जिले में एक ही पैन कार्ड नम्बर पर कूटरचित ढंग से नौकरी करने के मामले में हुई कार्यवाही 

आजमगढ़ : जिले में एक ही नाम व पैन कार्ड नम्बर पर कूटरचित ढ़ग से नौकरी करने के मामले में फंसे शिक्षकों के अभिलेखों की विभाग द्वारा समय देने के बावजूद मूल प्रमाणपत्रों की जांच न कराने पर सोमवार को महानिदेशक लखनऊ ने पांच शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्त शिक्षकों से आहरित धनराशि की रिकवरी करने का बीएसए को निर्देश दिया है। जिले में कुल 28 शिक्षकों की एक ही नाम एवं पैन कार्ड पर वेतन ले रहे है। मामला प्रकाश में आने पर बीएसए ने ऐसे शिक्षकों को पत्र भेज कर बीएसए कार्यालय में अपने मूल प्रमाण पत्र,आधार कार्ड,पैन कार्ड,बैक पासबुक व दो फोटो के साथ सत्यापन के लिए बुलाया था।13 शिक्षको ने अपने अपने मूल प्रमाण पत्रों की जांच कराई थी। शेष 15 शिक्षकों को अपना मूल प्रमाण पत्रों की जांच कराने के लिए बीएसए की तरफ से नोटिस भेज कर मूल प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद उक्त शिक्षकों ने अपने मूल प्रमाण पत्रों की जांच नही कराया। जिस पर महानिदेशक लखनऊ ने जिले के अलग अलग ब्लाकों के प्राथमिक विद्यालय भीलमपुर के शिक्षक राजेश कु मार पुत्र रामदुलारे निवासी मैलानी जनपद संतकबीरनगर, सठियांव ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सीही में तैनात शिक्षिका नेहा शुक्ला पुत्री ब्रह्मानंद शुक्ल निवासी इमली डिह जनपद गोरखपुर, कोयलसा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय धनसिंहपुर में तैनात आवेश कुमार पुत्र सतीशचन्द्र वर्मा निवासी चांदमारी इमिलिया जनपद मऊ, बिलरियागंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय शोधनपट्टी में तैनात शिक्षिका रेखा पुत्री अवधेश कुमार सिंह निवासी सिविल लाइन्स कोतवाली जनपद आजमगढ़,अतरौलिया ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय पचरी पर तैनात बांके बिहारी लाल पुत्र किशोर प्रसाद निवासी सल्लह जनपद देवरिया द्वारा कूटरचित ढ़ग से फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी पर महानिर्देशक स्कूल शिक्षा लखनऊ ने पांचो को बर्खास्त कर दिया। प्रभारी बीएसए अमरनाथ राय ने बताया कि पहले दिन 28 शिक्षकों में कुल 13 शिक्षक ही उपस्थित होकर अपने प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराया था। इनमें से कुछ शिक्षकों को जनपद से स्थानांतरण हो गया है। ये लोग अपना डाटा डिलिट नही कराए थे। दस की जांच जारी है। जांचोंपरांत उपरोक्त पांचों को महानिदेशक स्कूल शिक्षा लखनऊ ने बर्खास्त कर दिया है। संबंधित बीईओ को उपरोक्त शिक्षकों द्वारा आहरित धनराशि की रिकवरी करने का आदेश दिया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment