.

.

.

.
.

आजमगढ़: जांच को दबाने के लिए आईएमए मुकदमा दर्ज करा रहा है- आशुतोष द्विवेदी

आईएमए की तहरीर पर पत्रकार समेत 04 लोगों पर दर्ज हुआ है सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने का मुकदमा 

एफआईआर दर्ज होने से आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन कर डीएम और एसपी को सौंपा ज्ञापन 

आजमगढ़: सोशल मीडिया पर एक अस्पताल के खिलाफ दुष्प्रचार के मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने एक पत्रकार समेत चार अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था जिससे उनके समर्थक भड़क उठे। गुरुवार को उन्होंने एसपी और डीएम कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंप कर दर्ज किये गए मुक़दमे को वापस लेने की मांग की ।
सोशल मीडिया पर एक प्राइवेट अस्पताल के बारे में दुष्प्रचार करने के मामले में आईएमए की तहरीर पर अरविंद सिंह, विनीत सिंह रीशू, विवेक पांडेय और अभिषेक सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इससे उनके समर्थक पत्रकार और छात्र बृहस्पतिवार को आक्रोशित हो उठे। सभी ने डीएम और एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि अस्पताल के मानक में कमी है और कोरोना संक्रमण काल में मरीजों के इलाज में लापरवाही बरती जा रही है। शिकायत पर डीएम ने इस पर जांच बिठाई है। जांच को दबाने के लिए अस्पताल प्रशासन और आईएमए मुकदमा दर्ज करा रहा है। प्राइवेट चिकित्सक अपने अस्पताल बंद करने और चिकित्सकीय सुविधा न देने की धमकी दे रहे हैं। यह अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ खतरा है। प्रदर्शन करने वालों ने अस्पताल की जांच जल्द पूरी किए जाने की मांग की। कहा कि मानक की अनदेखी कर संचालित हो रहे सभी प्राइवेट अस्पतालों की जांच होनी चाहिए साथ ही संचालन की अनुमति देने वाले सीएमओ पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए। आक्रोशित लोगों ने जिले के सभी अस्पतालों के मानकों की जांच कराने को हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की चेतावनी भी दी। इस दौरान जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी,राजेश चंद्र मिश्रा, आजमगढ़ जर्नलिस्ट फेडरेशन के अरविन्द सिंह, वसीम अकरम के अलावा विनीत सिंह रिशु , विवेक पांडेय , अभिषेक उपाध्याय निक्की समेत काफी लोग मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment