.

.

.

.
.

आजमगढ़ : स्थिति भयावह हुई,20 और मिले पॉजिटिव, कोरोना का तिहरा शतक


शहर के कुर्मी टोला और हरिवंशपुर में भी मिले 01-01 संक्रमित,जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 311 हुई 

आजमगढ़ 07 जुलाई-- जिले में जब से अनलॉक 02 की प्रक्रिया शुरू हुई है आम लोग मिली हुई छूट का दुरूपयोग लगातार कर रहे हैं नतीजा यह हुआ की एक भयावह स्थिति सामने आ रही है। पिछले कुछ दिनों में ही जनपद में रिकॉर्ड तोड़ कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे हैं। सोमवार को देर रात आयी रिपोर्ट में महराजगंज क्षेत्र में एक ही परिवार के 05 लोग पॉजिटिव मिले थे , लोग अभी इस सदमें से संभलते तब तक मंगलवार की शाम मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु पूर्व प्रेषित सैम्पल्स में से 20 और व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिससे कोरोना वायरस ने जिले में तिहरा शतक लगा डाला। नए संक्रमित लोगों में 01 व्यक्ति औरंगाबाद, सुरहन मार्टीनगंज, 01 व्यक्ति हरिवंशपुर आजमगढ़, 01 व्यक्ति कुर्मी टोला कोतवाली आजमगढ़, 01 व्यक्ति महर्गुपुर गम्भीरपुर, 01 व्यक्ति मेहमौनी कप्तानगंज, 03 व्यक्ति तिलकपुर सरदहा, महराजगंज, पीजीआई चक्रपानपुर का 01 कर्मचारी, 01 व्यक्ति सुराई फेमहा आजमगढ़, 01 व्यक्ति एकरामपुर पल्हनी, 01 व्यक्ति चकलालधर रानी की सराय, 01 व्यक्ति अहिरौला, 01 व्यक्ति ठेकमा, 02 व्यक्ति गोसोडी मुहम्मदाबाद आजमगढ़, 01 व्यक्ति बेलागढ़ चण्डेश्वर, 02 व्यक्ति रायपुर खूबाखाश लालगंज, 01 व्यक्ति जहरूद्दीनपुर जीयनपुर के रहने वाले है। सीएमओ ने बताया कि संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त कंटेनमेंट जोन घोषित होगा। इस प्रकार अब जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 311 हो गई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment