न्यायिक कार्य से विरत रह सेंट्रल बार एसोसिएशन ने घटना की निंदा कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी
घटना में शामिल सभी अपराधियों का एनकाउंटर किया जाए ताकि हमारी पुलिस का हौसला ना टूटने पाए - भारत रक्षा दल
आजमगढ़ : कानपुर जनपद में अपराधी को पकड़ने गयी पुलिस टीम में 08 की शहादत पर जनपद में भी शोक की लहर है। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना दिन भर आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रही। इसी क्रम में सेंट्रल बार एसोसिएशन मंडल के पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को संघ के सभागार में हुई। इसमें कानपुर में अपराधियों पर दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर देने की घटना की निंदा करते हुए दुख व्यक्त किया गया। दो मिनट का मौन रख गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। सर्वसम्मति संपूर्ण दिन न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया। अध्यक्षता अध्यक्ष प्यारे मोहन श्रीवास्तव एवं संचालन मंत्री नरेंद्र सिंह ने किया। वहीँ समाजसेवी संगठन भारत रक्षा दल द्वारा कुंवर सिंह उद्यान में कानपुर में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस दौरान सभी शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सरकार से मांग किया गया कि इस कांड में शामिल एक भी बदमाश बचना नहीं चाहिए ,इन सभी का एनकाउंटर किया जाए ताकि प्रदेश में हमारी पुलिस का हौसला ना टूटने पाए और इतना ही नहीं माफियाओं को संरक्षण देने वाले नेताओं की जांच करके उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और मामला शुरू हुआ है तो एक अभियान चलाकर प्रदेश में जितने भी इस तरह के गुंडे माफिया हैं उनको और उनको संरक्षण देने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से द्वारकाधीश पांडे ,उमेश सिंह गुड्डू निशीथ रंजन, राम जन्म ,मोहम्मद अफजल, रवि प्रकाश, राजन, मनीष कृष्ण, डॉ मनोज ,जयप्रकाश, सुनील वर्मा, सोनू मिश्रा , डॉ धीर जी,हरिकेश विक्रम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment