.

.

.

.
.

मऊ में हो रहा था इलाज, आजमगढ़ पंहुचने पर मृत घोषित मरीज निकला पॉजिटिव

अतरौलिया बाजार में हनुमानगढ़ी के पास में रहने वाला था मृतक , सीएमओ ने बताया उसे हार्ट की समस्या थी , मरने के बाद निकला कोरोना संक्रमित 

आजमगढ़ : जिले में कोरोना संक्रमण से एक और मौत हुई है यह बात अलग है की जनपद का ही निवासी मृतक मऊ जनपद में इलाज कराने के बाद वापस घर लाया गया था । मृतक अतरौलिया बाजार में हनुमानगढ़ी के पास में रहने वाला था। मऊ से आते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। अतरौलिया 100 बेड अस्पताल में सुबह एंटीजेन किट से की गई जांच में उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। अतरौलिया बाजार के रहने वाले एक व्यक्ति को कुछ दिनों से सर्दी और जुकाम की समस्या थी। मृतक व्यक्ति मऊ जिले में अपनी ससुराल चला गया था। वहीं पर अपना इलाज करा रहा था। सोमवार की रात को उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर परिजन उसको लेकर वापस आजमगढ़ आ रहे थे। इस दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजन शव को लेकर सीधे अतरौलिया के 100 बेड अस्पताल चले गए। शव को वहीं पर रख दिया। अस्पताल के सीएमएस डॉ के के झा ने मंगलवार सुबह एंटीजन किट से मृतक के सैंपल की जांच की। इसमें उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। डॉ के के झा ने बताया कि मृतक के शव को सील कर दिया है। कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार उसका अंतिम संस्कार कराया जाएगा। सीएमओ डॉ एके मिश्रा ने बताया कि मृतक हार्ट का मरीज था और उसका मऊ में इलाज चल रहा था। परिजन उसे मृत अवस्था में अस्पताल लेकर के आए थे। जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रोटोकॉल के अनुसार उसका अंतिम संस्कार कराने के निर्देश दिए गए हैं। परिजनों की भी सैंपलिंग कराई जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment