.

.

.

.
.

आजमगढ़ : चंद घंटों में ही बढ़े मामले, अब 26 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

शहर के तकिया, बाज बहादुर, कटरा और एलवल क्षेत्र में मिले कोरोना मरीज

आजमगढ़ 24 जुलाई-- जिले में किये गए अनलॉक में हो रही लापरवाही का नतीजा अब सामने आने लगा है । शुक्रवार को शाम 05 बजे तक जहां 14 पॉज़िटिव मरीज मिले थे वहीं कुछ घंटों में संख्या में उछाल आ गया । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु पूर्व प्रेषित सैम्पल्स में से आज दिनांक 24 जुलाई 2020 रात्रि 8:00 बजे तक 26 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें 01 व्यक्ति मिर्जापुर आजमगढ़, 01 व्यक्ति भवानीपुर निजामाबाद, 01 व्यक्ति बाजबहादुर सदर हर्रा की चुंगी, 01 व्यक्ति मुबारक पुर, 01 व्यक्ति पुलिस चौकी अंबारी पवई, 01 व्यक्ति तकिया, 01 व्यक्ति बासुपार बनकट सगड़ी, 03 व्यक्ति कटरा दल सिंगार, 01 व्यक्ति निजामाबाद रानी की सराय, 03
व्यक्ति वार्ड नंबर-05 अतरौलिया, 01 व्यक्ति अंबरपुर रानी की सराय, 01 व्यक्ति वार्ड-10 मंगल बाजार फूलपुर, 01 व्यक्ति रामपुर नरसिंहपुर लालगंज, 03 एक व्यक्ति मिर्जापुर निजामाबाद, 01 व्यक्ति असगरा मुस्तफाबाद मिर्जापुर, 01 व्यक्ति दोस्तपुर मिर्जापुर, 01 व्यक्ति एलवल सदर, 02 पटखौली पल्हनी एवं 01 व्यक्ति अनई जहानागंज आजमगढ़ के रहने वाले हैं।
सीएमओ ने बताया कि संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त कंटेनमेंट जोन घोषित होगा। कुल एक्टिव केस एवं स्वस्थ केस की सूचना प्राप्त होने पर भेजी जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment