.

.

.

.
.

जेल में घुसा कोरोना वायरस ,12 बंदी और एक डाक्टर संक्रमित मिले, 01 और मौत

जिले में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 560 हुई ,162  एक्टिव केस, 12 की मौत 

शहर के हरबंशपुर निवासी संक्रमित बुजुर्ग की हुई मौत

आजमगढ़: शनिवार की दोपहर कोरोना के 13 नए मामले सामने आए। जिला कारागार में भी कोरोना पहुंच गया। जेल मे 12 बंदी पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा मेडिकल कालेज के एक डाक्टर की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 560 हो गई। इसमें से 162 केस एक्टिव हैं। 386 मरीज डिस्चार्ज हो कर घरों के लिए जा चुके हैं। अब तक 12 की मौत हो चुकी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके मिश्रा ने बताया कि शनिवार दोपहर तक आई रिपोर्ट में 13 पॉजीटिव मरीज पाए गए। इसमें जिला कारागार के 12 बंदी और एक डॉक्टर शामिल हैं। वहीं शहर के हरबंशपुर मोहल्ला निवासी 68 वषीय संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई। उन्हें 23 जुलाई को राजकीय मेडिकल कालेज मे भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। जिले मे कोरोना से मरने वालों की संख्या 12 हो गई है।
चक्रपानपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल के कोविड नोडल अधिकारी डा. दीपक पांडे ने बताया कि शहर के सिधारी थाना क्षेत्र के हरबंसपुर निवासी 68 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग बीपी के मरीज थे। सांस लेने में आ रही दिक्कत के कारण उन्हें 23 जुलाई दिन की देर शाम राजकीय मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती किया गया था , जहां डॉक्टरों के लगातार प्रयास के बावजूद शनिवार की सुबह मौत हो गई।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment